गौतम बुद्ध नगर : बढ़ते कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने एवं कोरोना को लेकर सरकार के वैक्सीनेशन कार्यक्रम का अधिक से अधिक जनता तक लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से कोविड-19 के प्रभारी अधिकारी नरेंद्र भूषण, पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह एवं जिलाधिकारी सुहास एल वाई के नेतृत्व में अधिकारियों के द्वारा विभिन्न स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है ताकि आम नागरिक कोरोना को लेकर सरकार के द्वारा किए जा रहे प्रयासों का अधिकतम लाभ प्राप्त कर सकें। जनपद के मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अक्षय गोयल एवं उनकी धर्मपत्नी आकांक्षा गोयल के द्वारा आज सूरजपुर के स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचकर सरकार के द्वारा कोरोना को लेकर चलाए जा रहे वैक्सीनेशन कार्यक्रम का लाभ उठाते हुए कोरोना का टीका लगवाया गया। इस अवसर पर मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अक्षय गोयल ने सभी जनपद वासियों का आह्वान किया है कि नागरिकों को कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित बनाने के उद्देश्य से कोविड-19 वैक्सीनेशन का कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है, जिसमें 45 वर्ष एवं उससे अधिक तक के सभी नागरिकों को कोरोना का टीका लगाया जा रहा है और यह सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर निरंतर रूप से लगाया जा रहा है। उन्होंने अपील की है कि सभी नागरिक सरकार की इस महत्वाकांक्षी कार्यक्रम का लाभ उठाकर अपने को कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित बनाएं।