धीरेन्द्र अवाना नोएडा । नोएडा पुलिस को उस वक्त एक बड़ी सफलता मिली जब थाना सैक्टर-20 ने तत्परता दिखाते हुये धोखाधड़ी व जालसाज़ी करने वाले गैंग के सात अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।आपको बता दे कि डीसीपी राजेश के कुशल नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक थाना सैक्टर-20 मुनीश चौहाण ने अपनी टीम के साथ तत्परता दिखाते हुये धोखाधड़ी व जालसाज़ी करने वाले गैंग के सात अभियुक्तों को थाना क्षेत्र के सैक्टर-2 से गिरफ्तार किया। अभियुक्तों की पहचान सेक्टर-3 फरीदाबाद निवासी करण तनेजा, बैंक कर्मचारी लोनी निवासी विकास शर्मा, हरीनगर दिल्ली निवासी तरुण महाजन, दादो अलीगढ़ निवासी रजनीश यादव और पालमपुर कांगडा, हिमाचल प्रदेश निवासी सचिन के रुप में हुयी।पकड़े गये अभियुक्तों के पास से पुलिस ने 18.96 लाख रुपये, पांच एटीएम कार्ड, 10 मोबाइल, चार फर्जी आधार कार्ड और कार बरामद की है। नोएडा जोन के डीसीपी राजेश एस ने बताया कि गुरुवार को सेक्टर 20 थाना पुलिस ने एक सूचना के आधार पर सेक्टर दो स्थित एक बैंक के पास से ठगी करने वाले आरोपियों नरेला निवासी पवन और पटेल नगर, रोहतक निवासी सतीश को गिरफ्तार किया था। इनसे पूछताछ करने के बाद पुलिस ने फर्जी आधार कार्ड बनाकर लोगों के खातों में गड़बड़ी कर करोड़ों की ठगी करने वाले गैंग का खुलासा किया।पुलिस ने गैंग के सरगना सेक्टर-3 फरीदाबाद निवासी करण तनेजा, बैंक कर्मचारी लोनी निवासी विकास शर्मा, हरीनगर दिल्ली निवासी तरुण महाजन, दादो अलीगढ़ निवासी रजनीश यादव और पालमपुर कांगडा, हिमाचल प्रदेश निवासी सचिन को गिरफ्तार कर लिया है।सेक्टर 20 थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जेल भेज दिया है। पुलिस पूछताछ में पता चला है कि आरोपी जालसाजी करके फर्जी आधार कार्ड बनाते थे और फर्जी खाताधारक बनकर लोगों के बैंक खातों मे रजिस्ट्रर्ड मोबाइल नंबर को बदलवाकर अपना नंबर रजिस्ट्रर्ड करा देते थे। उसके बाद ये लोग उस खाते में नैटबैंकिंग कराकर ऑनलाइन सोना खरीदते थे और बाद में दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में दलालों के माध्यम से सोने को बेच देते थे। डीसीपी नोएडा राजेश एस ने बताया कि लोगों के साथ ठगी करने वाले इस गैंग को पकड़ने वाली सेक्टर 20 थाना पुलिस की टीम को 25 हजार रुपये से पुरस्कृत किया गया है।