Saturday, November 23, 2024
No menu items!
spot_img
spot_img
होमNCRगाजियाबाद2 गज की दूरी मास्क लगाना है बहुत जरूरी: आकाश वर्मा

2 गज की दूरी मास्क लगाना है बहुत जरूरी: आकाश वर्मा

कोविड-19 के प्रति हिंदू युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष ने किया जागरूक

गाजियाबाद : हिंदू युवा वाहिनी के जिला अध्यक्ष गाजियाबाद आकाश वर्मा ने कोविड-19 प्रति लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि यदि इस वायरस से बचना है तो कोविड-19 लाइन का पालन ईमानदारी के साथ करना होगा तभी जाकर हम और आप अपने साथ-साथ अपने परिवार के लोगों को बचा सकते हैं ! आकाश वर्मा ने कहा कि आज कोरोनावायरस का प्रकोप इतना बढ़ चुका है कि अस्पतालों में मरीजों के लिए जगह नहीं बची ना तो लोगों को पैसा कमा रहा है ना ही कोई जान पहचान काम आ रही है !

कहीं अस्पताल में बेड की कमी है तो कहीं पर ऑक्सीजन ही समाप्त हो चुका है जिसके कारण वहां पर इलाज करा रहे मरीज भी मौत की करीबियों से लड़ाई लड़ रहे हैं ! अगर ऐसे हालात से हमें बचना है तो सावधान रहना होगा ! आकाश वर्मा ने बताया कि लोगों को जागरूक करने के लिए हिंदू युवा वाहिनी की गाजियाबाद टीम जागरूकता अभियान चला रही है जिसके अंतर्गत टीम के लोग मास्क का वितरण भी कर रहे हैं !

पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर लोगों को जागरूक करने के लिए हिंदू युवा वाहिनी की टीम तन मन धन से समर्पित है ! आकाश वर्मा ने कहा कि हमारी सावधानी हमें और हमारे परिवार को इस खतरनाक वायरस की चपेट में आने से बचा सकती है ! इसलिए आप भी हमारे अभियान में शामिल हुई है और मिलकर लोगों को जागरूक करने का काम कीजिए क्योंकि शायद है हमारे द्वारा जागरुक किए जाने से लोगों की जान बच सकें !

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img