जन सागर टुडे संवाददाता
लोनी : नगर पालिका परिषद के आम आदमी पार्टी वार्ड 46 अध्यक्ष तमजीद कुरैशी ने देश मे चल रही कोविड 19 महामारी पर चिंता जाहिर करते हुए अपील की है कि कोई भी देशवासी अनावश्यक घरों से बाहर न निकले ,मास्क का प्रयोग करे और समय समय पर हाथ धोते रहे तथा शासन-प्रशासन की गाइडलाइन का विशेष ख्याल रखे।
उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का वायदा कि देश को आत्मनिर्भर बनाना है वह अब दिखाई दे रहा है कि ऐसा “आत्मनिर्भर भारत ” क्यो कहा जा रहा है। अब यह नारा चरितार्थ होता दिख रहा है कि देश कोविड -19 महामारी की चपेट में बुरी तरह से घिरा है|
और माननीय प्रधानमंत्री जी देशवासियों को आत्मनिर्भर बनाकर चुनाव में व्यस्त है तथा अब देशवासियों को आत्मनिर्भर बनकर खुद ही अपनी जान की रक्षा करनी है। क्योंकि भाजपा सरकार को देशवासियों से ज्यादा सत्ता की चिंता है। देश में भय का माहौल है।
जहां देखो मरीज अस्पताल में बैड के लिये भटक रहे है ,श्मशान कब्रिस्तानों में लाइन लगी है कि कब उनका नम्बर आये और आने प्रिय रिश्तेदार व स्वजन को जो सरकार व लापरवाह सिस्टम की भेंट चढ़ जान दे चुका है कब उसका नम्बर आये और उसका अंतिम संस्कार करे।
अस्पतालों में शव बदले जा रहे है।जिसे दफन होना है उसे चिता पर लेटा दिया जा रहा है और जिसे चिता पर होना चाहिये उसे दफन करा दिया जा रहा है। तमजीद कुरैशी ने कहा कि ऑक्सीजन की किल्लत से मरीज तड़प तड़पकर दम तोड़ रहे है। देश मे इमरजेंसी जैसे हालात हो गये है।उन्होंने कहा है कि माननीय प्रधानमंत्री जी अभी भी समय है चुनाव प्रचार को छोड़कर देशवासियों की चिंता कर लीजिये ,जिस भोली भाली जनता ने आप पर विश्वास कर दूसरी बार पूर्ण बहुमत से केंद्र की सत्ता पर विराजमान किया है।