जनसागर टुडे संवाददाता
गाजियाबाद : पेरेंट्स एसोसिएशन ने जिलाधकारी को ज्ञापन देकर फ्रंटलाइन योद्धा प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया क्षेत्र से जुड़े सभी पत्रकारों को तत्काल प्रभाव से कोरोना वैक्सीन लगाने के आदेश जारी करने की लगाई गुहार जैसा की हम सभी जानते है|
कि कोरोना वैश्विक महामारी के विकराल रूप धारण करने के बाद भी लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ कहे जाने वाले मीडिया से जुड़े और विभिन्न पदों पर कार्यरत और इस मीडिया जगत से जुड़े सभी कर्मचारी अपनी जान जोखिम में डालकर लगातार रिपोर्टिंग व कवरेज कर रहे हैं।
यही वह कड़ी है जो हम सभी को ज़मीनी सच्चाई से जोड़ती भी है और हर समय हमें स्थानीय, राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर होने वाली विभिन्न घटनाओं को हम तक पहुंचाती भी है और हमें जागरूक भी करती है।
कोरोना रोकथाम और दूसरी लहर के चलते पूरे तंत्र प्रबंधन में प्रसाशन द्वारा किये जा रहे प्रयास और घोषणा व निर्देश भी इन्हीं के माध्यम से सर्व साधारण तक पहुंचती हैं। अस्पताल, बाजार, दफ्तरों, एवं अन्य सार्वजनिक जगहों पर जा कवरेज करने के कारण यह सभी मीडिया बन्धु स्वंय एवं इनके परिवार पर भी कोरोना संक्रमित होने का खतरा लगातार बना रहता है।
इस विषम परिस्थिति में गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन जिलाधकारी को ज्ञापन दे प्रशासन का ध्यान इस ओर खींचा और निवेदन किया कि प्रिंट / इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े समस्त फ्रंट लाइन योद्धा एवं उनके परिवार को कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए तत्काल आदेश जारी किये जायें जीपीए की अध्य्क्ष सीमा त्यागी ने बताया कि कोरोना वैश्विक महामारी की परवाहा किये बगैर अपनी और अपने परिवार की जान जोखिम में डालकर लगातार फील्ड में जाकर समस्त जरूरी दिशा निर्देश और खबरे जनता तक पहुचाकर अपनी जिम्मेदारी का बखूबी निर्वहन कर रहे है |
अतः जिला प्रशासन की भी जिम्मेदारी बनती है कि प्रिंट / इलेक्ट्रॉनिक मीडिया जुड़े समस्त फ्रंट लाइन योद्धाओं पत्रकार भाई – बहनों और उनके परिवार को कोरोना वैक्सीन लगाने के आदेश जारी किये जायें