आजमगढ़ : जिलाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि जनपद में वैश्विक महामारी कोरोना के बढ़ते केसेस को ध्यान में रखकर जनपद वासियों को कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रखने एवं जागरूक करने के उद्देश्य से सूचना एवं जनसंपर्क विभाग लखनऊ द्वारा एलईडी वेन भेजी गई है।
जिलाधिकारी ने जनपद वासियों से अपील किया है कि सभी लोग एलईडी वैन द्वारा बताए जा रहे सुरक्षा उपायों को अपनी दिनचर्या में शामिल कर खुद को सुरक्षित करें तथा आसपास के लोगों को भी कोरोना संक्रमण महामारी से बचाव के बारे में जागरूक करें।
जिलाधिकारी ने बताया कि आज एलईडी वैन शहर के प्रमुख चैराहों- कलेक्ट्रेट चैराहा, चर्च चैराहा, तिरंगा चैराहा, बवाली मोड़, करतालपुर बाइपास, हाइडिल चैराहा, शंकर जी तिराहा, शारदा तिराहा आदि अन्य प्रमुख चैराहों पर दो-दो घंटे चलाई जा रही है। उन्होंने बताया कि तहसील, ब्लाक एवं ग्रामीण क्षेत्रों में भी जनता को कोरोना संक्रमण से बचाव की जानकारी देने के लिए एलईडी में संचालित की जाएगी।