Sunday, November 24, 2024
No menu items!
spot_img
spot_img
होमNCRगाजियाबादकोरोना महासंकट के समय में जनपद में 1000 बैड के अस्पताल की...

कोरोना महासंकट के समय में जनपद में 1000 बैड के अस्पताल की तुरन्त आवश्यकता: पंडित अशोक भारतीय

जनसागर टुडे संवाददाता

गाजियाबाद : शुक्रवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी गजप्रस्थ गाजियाबाद के निवास स्थान पर पंडित अशोक भारतीय राजेश वर्मा द्वारा एक ज्ञापन मुख्य चिकित्सा अधिकारी एन के गुप्ता को 1000 अस्पताल की बेडो मांग को लेकर ज्ञापन दिया गया जिसका विवरण निम्न प्रकार है|

सांस लेने की ऑक्सीजन नहीं इलाज के लिए अस्पताल नहीं अंतिम संस्कार के लिए श्मशान नही दफन होने के लिए कब्रिस्तान नहीं यह कैसा गाजियाबाद कोरोना महासंकट के समय में जनपद में 1000 बैड के अस्पताल की तुरन्त आवश्यकता है | जिसमे सभी आवश्यक सुविधा उपलब्ध हो गाजियाबाद में 1000 बेड के अस्पताल की तुरंत व्यवस्था कराने और जनपद गाजियाबाद के सभी जनप्रतिनिधियों से मैं पंडित अशोक भारतीय करबद्ध प्रार्थना करता हूं | जनपद गाजियाबाद में शमशान तथा अस्पताल में जनता कतार में है |

शमशान तो व्यवस्थित कर ही दो अस्पताल की व्यवस्था जब करो तब कर देना अस्पताल/ इलाज के अभाव में जनपद गाजियाबाद के अनेकों लोग दम तोड़ रहे हैं| इस व्यवस्था में तुरंत परिवर्तन लाने की गाजियाबाद की जनता को इलाज मुहैया कराने की मैं सभी से प्रार्थना करता हूं अगर इस मामले में ज्यादा देर हुई तो जनपद यहां के जनप्रतिनिधियों को कभी माफ नहीं करेगा कुछ निजी अस्पताल जिस तरीके से अमानवीय व्यवहार कर रहे हैं |

वह अशोभनीय है आपदा में अवसर मानकर किया गया व्यवहार ईश्वरीय सत्ता भी कहीं देख रही है बीमार मरीज की भगवान बन कर नही तो मानवता के नाते ही सेवा उचित मूल्य पर उपलब्ध कराने की अपील करता हूं | सरकार व प्रशासन अगर असमर्थ हैं | तो समाज को खुलकर बताओ कि क्या कमी है| वह हम सब मिलकर पूरी करने में सहयोग प्रदान करने को तत्पर

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img