जनसागर टुडे संवाददाता
प्रयागराज : कोतवाली क्षेत्र के पुलिस सुबह से ही सड़क पर जमी हुई थी लोगों को मास्क पहनने कोविड-19 के नियम का पालन कराने के लिए लोगों को कह रही थी शाम होते ही पुलिस ने पैदल मार्च किया दुकानदारों को कोविड- 19 के नियमों का पालन करने के लिए कह रहे थे जो दुकानदार अधिक भीड़ लगाए हुए थे उनको समझाया और नियम का पालन करने के लिए कहा जो लोग नहीं माने उनके खिलाफ चालान की कार्रवाई की गई और राहगीरों को भी , मास्क ना पहनने पर चालान किया गया कोतवाली की पुलिस टीम में अंजलि कुमार अनिकेत सिंह राजू कृष्णा अनिरुद्ध कुमार सिंह राकेश राय गौरव सिंह अपने कर्तव्य का निर्वाह कर रहे थे युवा यूथ के मोहम्मद आमिर अपना बिजनेस छोड़कर पुलिस का सहयोग किया l
करेली पुलिस भी आज एक्शन में नजर , आई करेली से लेकर नुरुल्लाह रोड खुल्दाबाद तक पैदल मार्च किया जो लोग दुकान खोले थे उनकी दुकान बंद कराई जो पुलिस को देखकर लाइट बंद कर दिया था उनको समझाया और आगे ना मानने पर चालान करने के लिए कहा जिसके कारण पुराने बस्तियों में सन्नाटा नजर आने लगा l,