जन सागर टुडे संवाददाता
गाजियाबाद । निगम पार्षद एवं जीडीए बोर्ड मेंबर हाजी आसिफ चौधरी ने कहा कि देश में कोरोना के चलते गंभीर स्थिति पैदा हो गई है। एक दिन में कोरोना मरीजों का आंकडा दो लाख को भी पार कर जाने साफ हो गया है कि इस स्थिति के लिए हमारी लापरवाही ही जिम्मेदार है।
हमारी लापरवाही का ही नतीजा है कि देश एक बार फिर से लॉकडाउन की ओर बढ रहा है। उत्तर प्रदेश में शनिवार और रविवार के पूर्ण लॉकडाउन से इसकी शुरूआत भी हो गई है। दिल्ली में भी लॉकडाउन लगा गया है। देश के कई अन्य शहरों में भी वीकेंड लॉकडाउन लगाया जा रहा है।
बडे आयोजनों पर रोक ही चुकी है। यह सब खतरे की घंटी है। ऐसे में हम सभी का यह कत्र्तव्य है कि हम खुद भी जागरूक हों और दूसरों को भी जागरूक करें। खुद तो मॉस्क लगाए ही, साथ ही दूसरों को भी मॉस्क लगाने के लिए प्रेरित करें। मॉस्क लगाने व
सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने से ही कोरोना व पूर्ण लॉकडाउन के खतरे को दूर किया जा
सकता है।