जन सागर टुडे संवाददाता
गाजियाबाद। वरिष्ठ युवा सपा नेता एवं समाजसेवी प्रशांत कौशिक ने कहा कि हमें अब पहले से भी अधिक सजग होना पडेगा, वरना कोरोना का कहर बरसना तय है। सजग होकर ही हम अपना व अपने परिवार का कोरोना से बचाव कर सकते हैं। एक बयान में उन्होंने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर पहली लहर से भी अधिक खतरनाक है।
पहली लहर में भी इतने अधिक मरीज नहीं थे, जितने मरीज दूसरी लहर में सामने आ रहे हैं। इससे साफ है कि हमने लापरवाही बरती और कोरोना को फिर से कहर बरपाने का मौका दिया। आज गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश व देश में कोरोना के इतने अधिक मरीज आ रहे हैं कि बैड व अस्पताल कम पड गए हैं। आॅक्सीजन व दवा की भी कमी हो रही है।
यदि हमने लापरवाही बरतना जारी रखा तो स्थिति और अधिक भयावह होगी और कोई भी कोरोना के कहर से नहीं बच पाएगा। ऐसी स्थिति ना आए, इसके लिए जरूरी है कि हम पूरी तरह से सावधानी बरतें और जरा सी भी लापरवाही ना करें। बिना मास्के के ना तो खुद घर से बाहर निकलें और ना ही किसी को बाहर निकलने दें। साथ ही दो गज की दूरी का भी पालन करें।