Friday, November 22, 2024
No menu items!
spot_img
spot_img
होमNCRगाजियाबादरेडिएंट पब्लिक स्कूल में मनाया गया विश्व पृथ्वी दिवस

रेडिएंट पब्लिक स्कूल में मनाया गया विश्व पृथ्वी दिवस

जनसागर टुडे संवाददाता

गाजियाबाद :  विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर रेडिएंट पब्लिक स्कूल में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।जिसमें विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ विनीता त्यागी व उप प्रधानाचार्या अरुणिमा रघुवंशी और शिक्षिकाओं ने पौधा लगाया । स्कूल के बच्चों ने भी अपने घरों में पौधे लगाकर विश्व पृथ्वी दिवस को मनाया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या ने यह संदेश दिया कि हम सभी को न केवल एक दिन बल्कि प्रतिदिन पर्यावरण के प्रति जागरूक रहना चाहिए। हमें जन्मदिन वैवाहिक वर्षगांठ आदि विशेष अवसरों पर एक पौधा लगाना या भेंट करना चाहिए, जिससे हमारे बच्चे भी पौधों के महत्व को समझ सके ।हम सभी आज जिस भयावह स्थिति से गुजर रहे हैं कि ऑक्सीजन पैसे देकर भी उपलब्ध नहीं हो पा रही है, जबकि पौधों से हमें मुफ्त में ऑक्सीजन मिलती है प्रकृति की इस अमूल्य सौगात के लिए हम सभी को कृतज्ञ रहना चाहिए ।यदि आज हम सजग नहीं हुए तो भविष्य में ऑक्सीजन भी हमें बाजार से पैकेट में खरीदनी पड़ेगी। अपनी आने वाली पीढ़ी को एक स्वस्थ वातावरण प्रदान करना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है ।इसके लिए हम सभी को यह प्रण लेना चाहिए कि हमे एक एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए और अपने पर्यावरण को सुरक्षित एवं साफ रखना चाहिए साथ ही साथ हमें प्लास्टिक के सामान का उपयोग भी कम से कम या बंद कर देना चाहिए।

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img