किसान किसी भी सहायता के लिए तहसील के क्षेत्रीय विपणन अधिकारी या ब्लॉक के विपणन निरीक्षक से सम्पर्क कर सकते हैं: रोली सिंह
जनसागर टुडे संवाददाता
गाजियाबाद : जिला खाद्य विपणन अधिकारी, गाजियाबाद रोली सिंह ने जानकारी दी तो बताया है कि रबी विपणन वर्ष 2021-22 में मूल्य समर्थन योजना के अर्न्तगत कृषकों को उनकी उपज का उचित एवं लाभकारी मूल्य दिलाने के उद्देशय से गेहूं खरीद किये जाने के निर्णय के अर्न्तगत जनपद गाजियाबाद में दिनॉक 01 अप्रैल, 2021 से 15 जून, 2021 तक गेहूँ की खरीद प्रक्रियान्तर्गत है। गेहूँ का समर्थन मूल्य इस वर्ष रूपया 1975 / – प्रति कुंटल निर्धारित किया गया है । जनपद में दिनॉक 20.04.2021 तक कुल 328 किसानों से 1374.55 मी0 टन की गेहूं खरीद की जा चुकी है। किसानों को ससमय भुगतान किया जा रहा है एवं जनपद में अभी तक गेहूं खरीद सम्बन्धी कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुयी है एवं किसान क्रय प्रकिया से खुश हैं। किसान भाइयों से अपील है अधिक से अधिक पंजीकरण खाद्य विभाग के पोर्टल fcs.up.gov.in पर कराकर योजना का लाभ उठायें। जो कृषक खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 में धान खरीद हेतु पंजीकरण करा चुके हैं, उन्हें गेहूँ विक्रय के लिए पुनः पंजीकरण कराने की आवश्यकता नहीं हह, परन्तु पंजीकृत प्रपत्र में यथाआवश्यक संशोधन कर पुनः लॉक करना होगा। किसान गेहूँ विक्रय के लिए पंजीयन किसी भी साईबर कैफे एवं जनसुविधा केन्द्र पर करा सकेंगे। उक्त के अतिरिक्त किसान अपना पंजीकरण धान क्रय केन्द्र पर भी करा सकेंगे। बिक्री के समय क्रय केन्द्रों पर किसान के स्वयं उपस्थित न होने पर पंजीकरण प्रपत्र में परिवार के नामित सदस्य का विवरण एवं आधार नम्बर फीड करना अनिवार्य है। कृषक गेहूँ विक्रय के उपरान्त केन्द्र प्रभारी से पावती अवश्य प्राप्त कर लें। कृषक किसी भी सहायता के लिए टोल फ्री नम्बर 18001800150 या जनपद के गेहूं खरीद कन्ट्रोल रूम नम्बर 0120-4292076, तहसील के क्षेत्रीय विपणन अधिकारी या ब्लॉक के विपणन निरीक्षक से सम्पर्क कर सकते हैं।