जनसागर टुडे संवाददाता
गाजियाबाद : उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापारी कल्याण बोर्ड उपाध्यक्ष एवं दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री व भाजपा नेता अशोक कुमार गोयल का कहना है कि विश्व व्यापी महामारी कोरोना पर विजय पाने के लिए देश प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी हर संभव प्रयास में जुटे है। दवाईओ व ओक्सिजन का उत्पादन बढ़ाया गया है । विदेश से भी ओक्सिजन मंगाने की क्यावस्था की जारही है । नए कोविड अस्पताल व बेड बढ़ाये जा रहे है ।
उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री स्वयम कोरोना संक्रमित होने के बावजूद पूरे प्रदेश को दिशानिर्देशन व निगरानी कर रहे है ।पड़ोसी राज्य से आ रहे श्रमिको की घर भेजने व हर तरह चिंता हुई है । नए अस्पताल व बेड तेजी से बढ़े है । हर प्रकार की आपूर्ति हो रही है । मरीज ठीक हो रहे है मेहनत सफल होगी । सप्ताहिक लॉकडौन लगा कर अर्थ व्यवस्था ठीक रखने व कोरोना चेन तोड़ने का प्रयास है समाज सेवी संगठन , उद्यमी कारोबारी स्वयम आगे आकर प्रशासन को सहयोग कर रहे है । सबकी सद्भावना रंग लाएगी । कोरोना पर विजय मिलेगी ।
हम सब भी बचने व बचाने के लिए प्रयाश कर रहे।है । मास्क ,दूरी ,दवाई।व सफाई के साथ फेफड़ो को लाभ के लिए हल्का योग ,ॐ का स्वास भरना , गरम पानी की भाप 5 ,5 मिनट 3 बार लेना, नमक निम्बू की चाय , कच्ची हल्दी सब्जी मंडी से मंगा कर थोड़ी काट कर दूध में उबाल कर पीना , काढ़ा 2 बार , लोंग कपूर व अजवायन कपड़े में बांध कर सूंघना ,सेनेट्राइजिंग , बच्चों व स्टाफ का पूरा ध्यान जरुरी है । बुखार की अवस्था मे पैरासिटामोल 500 या डोलो डॉ की फ़ोन पर सलाह सब कुछ सबका ध्यान रखे ।
मुसीबत आयी है टल जायेगीं ।सरकार सब कुछ प्रयास कर रही हम एक जुट रहे निर्देशो का पालन करे । कोरोना के प्रकोप पर विजय प्राप्त करेगा देश |