Thursday, October 24, 2024
No menu items!
spot_img
spot_img
होमNCRगाजियाबादकोरोना में सरकारी तंत्र हो चुका है फेल: सुनील शर्मा  

कोरोना में सरकारी तंत्र हो चुका है फेल: सुनील शर्मा  

जनसागर टुडे संवाददाता

गाजियाबाद। समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता व मीडिया प्रभारी सुनील शर्मा का कहना है कि इस समय सारा देश महामारी से लड़ रहा है, हालात बहुत खराब है। सरकारी तंत्र फेल हो चुका है। लेकिन सरकार को सिर्फ इस समय चुनाव दिखाई दे रहा है, लोगों की पीड़ा नहीं, अस्पतालों में जगह नहीं है, श्मशान घाट भरे हुए हैं, हर जगह वेटिंग चल रही है। सब जगह आॅक्सीजन का अभाव है, कहीं इंजेक्शन नहीं है तो कहीं बेड नहीं है अजीब स्थिति बनी हुई है। भारत में सरकार द्वारा बीमारी व मृत्यु के आंकड़े छिपाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार का सारा ध्यान बंगाल चुनाव पर लगा हुआ है और प्रदेश सरकार का सारा ध्यान पंचायत चुनाव पर लगा हुआ है। कुछ लोग भी लापरवाह है जो आज भी मास्क नहीं लगा रहे हैं। पिछले 3 दिन से यह देखने में आया है कि इस आपदा में भी कुछ लोगों ने कालाबाजारी शुरू कर दी है। सभी वस्तुओं के रेटों में उछाल आ गया है और सरकार इस तरफ ध्यान ही नहीं दे रही है।

उन्होंने कहा कि जनपद में चलने वाले आॅटो बीमारी को बढ़ावा दे रहे हैं। ये आॅटो चालक किराया दोगुना करने के पश्चात भी क्षमता से अधिक सवारियां ढो रहे हैं और यह सब पुलिस-प्रशासन की नाक के नीचे हो रहा है। हर तरफ अफरा-तफरी का माहौल है। ऐसा नहीं है कि यह सब अपने कर्तव्य का पालन ना कर रहे हो हमें खुद जागरूक होना पड़ेगा,क्योंकि सरकार के भरोसे कुछ नहीं हो सकता। कोविड-19 नियमों का पालन हमें स्वयं ही करना है।

मैं जनता से अपील करना चाहता हूं कि बहुत जरूरी काम पर ही घर से बाहर निकले, मास्क पहनकर ही बाहर निकले, घबराए नहीं इच्छा शक्ति को मजबूत रखें हर रात के बाद सवेरा आता है यह जंग भी हम लोग जीतेंगे।

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img