Monday, April 7, 2025
No menu items!
spot_img
spot_img
होमNCRगाजियाबादऑक्सीजन की कमी से जूझ रहे गाजियाबाद के निजी अस्पताल

ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहे गाजियाबाद के निजी अस्पताल

गाजियाबाद । कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुये जिले में अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी ने स्वास्थ्य विभाग की पोल खोल दी है। वही जिला प्रशासन ने हर सम्भव मदद देने का आश्वासन तो दिया लेकिन मदद अभी तक नही पहुच पायी।

बात करे गाजियाबाद के इंदिरापुरम में स्थित अवंतिका हॉस्पिटल की तो यहा कुछ ही घंटों की ऑक्सीजन बची है। जिससे मरीजों एंव उनके परिजनों के बीच अफरा तफरी का माहौल है। बता दे कि अस्पताल में स्थिति बेहद गंभीर बनी हुई है। अस्पताल में कोविड-19 के 35 मरीज व वेंटिलेटर पर तीन मरीज भर्ती हैं।जिन्हें लगातार ऑक्सीजन की आवश्यकता पड़ रही है।

अस्पताल के प्रबंधक डॉक्टर युवराज शर्मा ने बताया कि उनके पास कुछ ही घंटों की ऑक्सीजन बची है।जिसको लेकर कई बार प्रशासन से अपील की जा चुकी है।जिला प्रशासन के द्वारा कोइ ठोस आश्वासन नही दिया जा रहा।हमारे डॉक्टर मानवता का धर्म निभाते हुये हर पेशेंट को बचाने का प्रयास कर रहे है। डॉक्टर पेशेंट की ऑक्सीजन लेवल को मेंटेन करने के लिए उसे कम करके दे रहे हैं| ताकि मरीजों का ध्यान रखकर उन्हें कुछ और वक्त सांसे मुहैया कराई जा सके।ऐसे में प्रशासन के साथ-साथ अस्पताल के भी हाथ पैर फूल गए हैं कि आखिर वह कब तक इस तरीके से कोविड-19 के पेशेंट को बचा पाएंगे।

वहीं दूसरी ओर अस्पताल में भर्ती परिजन भी असहाय नजर आ रहे हैं। कुछ के परिजन तो बेहद ज्यादा परेशान नजर आ रहे हैं वहीं कुछ ने अपने दोस्तों को पहले खो दिया है और उसके बाद अब अपने रिश्तेदारों को खोना नहीं चाहते।

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img