स्वयं सेविकाओं ने वर्चुअल माध्यम से पोस्टर बना कर लोगों को जागृत करने का प्रयास किया
जनसागर टुडे संवाददाता गाजियाबाद : विद्यावती मुकंद लाल कॉलेज कीइकाई एककीकार्यक्रम अधिकारी डॉ निधि रानी सिंहवइकाई दो की कार्यक्रम अधिकारी नीलम कर्णवाल ने बृहस्पतिवार को बताया कि विद्यावती मुकंद लाल कॉलेज,
गाजियाबाद की एन एस एस की दोनो इकाइयाँ सर्वदा से ही सामाजिक कार्यों में हर संभव भागीदारी का प्रयास करती रहीं हैं। इसी क्रम में महाविद्यालय की दोनों इकाइयों के द्वारा वर्ष भर पर्यावरण संरक्षण एवं पृथ्वी को बचाये -बनाये रखने के लिए विभिन्न गतिविधियों का संपादन किया जाता रहा है। आज 51 वें विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर स्वयंसेविकाओं ने वर्चुअल माध्यम से पोस्टर बना कर लोगों को जागृत करने का प्रयास किया ,वहीं स्वयं भी पृथ्वी को हर संभव रूप से बचाने का संकल्प लिया।