जनसागर टुडे संवाददाता
गाजियाबाद । आज कोरोना के कारण समाज में किस तरह के हालात हैं यह किसी से छिपे नहीं है । आज स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है , समाज में एक दूसरे के काम आ कर ही हम इस महामारी से निपट सकते हैं । ऐसी ही एक मिसाल सेवा दल के जिलाध्यक्ष मांगेराम त्यागी ने हाल ही में पेश की । हुआ यूं कि उनके फोन पर जगह – जगह से लोगों के फोन आ रहे थे गाजियाबाद के संदर्भ में सेवादल के राष्ट्रीय पदाधिकारी ने भी मांगेराम त्यागी को याद किया । साहिबाबाद के राजू वाल्मिकि का प्लाजमा की व्यवस्था की और आज उनके परिजन बेहतर अवस्था में हैं , दीनदयालपुरी की एक बिटिया पूनम ने बड़ी उम्मीद से सेवादल जिलाध्यक्ष को ही संकट के समय में याद किया उन्होंने भी पूरी तरह मुस्तैदी के साथ जो भी यथा संभव मदद हो सकती थी पूरी तरह की और कल ही पूनम ने बताया कि उनकी माता खतरे से बाहर हैं । ऐसे ही फोन पूरे क्षेत्र से आ रहे हैं और सेवादल के जिलाध्यक्ष अपनी पूरी टीम के साथ लोगों की मदद में लगे हुए हैं । उनका प्रयास है कि अधिक से अधिक लोगों को मदद की जाए । सेवादल के जिलाध्यक्ष मांगेराम त्यागी ने कहा कि गाजियाबाद में जितने भी सार्वजनिक स्थल , जहां बड़ी भूमि है । हज हाऊस , रामलीला मैदान और तमाम मैरिज होम को भी टेंपररी अस्पताल में परिवर्तित कर दिया जाए , यह पूरे गाजियाबाद के लिए त्रासदी का समय है अगर हमारे पास साधन संसाधन हैं तो हमें समाज के लिए आगे आने में कोई संकोच नहीं करना चाहिए ।