धीरेन्द्र अवाना
नोएडा । भाजपा की केंद्र और प्रदेश सरकार की नीतियों का विरोध करते एक कार्यक्रम के दौरान पीस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुर्जर ने कहा कि भाजपा की केंद्र और प्रदेश सरकार जनता के हितों को साधने में नाकाम रही है।भाजपा सरकार की नीतियों से आज हर वर्ग चाहे वो किसान, मजदूर,व्यापारी या गरीब हो सबके सब परेशान है।
आम आदमी की मंहगाई से आम आदमी की कमर टूटी जा रही है।वही बेरोजगारी से आज युवा अपने आपको ठगा सा महसूस कर रहा है।देखा जाये तो जब से इस भाजपा सरकार सत्ता में आयी है तब से ही देश में चारों तरफ त्राहि-त्राहि हो रही है। प्रधानमंत्री और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री चुनाव जीतने के लिए बंगाल में चुनावी जनसभाओं में तो जुमले छोड़ रहे हैं लेकिन उनको अपने प्रदेश की जनता का दुख समझ में नही आ रहा।देश में पिछले 15 महीने से फैल रही भयंकर महामारी कोरोना को लेकर जनता आतंकित है।
उत्तर प्रदेश के अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी के कारण मरीजों की जान दांव पर लगी हुयी है।लेकिन फिर भी इस आपातकालीन स्थिति में सरकार आंख मूंदकर बैठी है।संजय गुर्जर ने कहा कि देश में मार्क्स के नाम पर अवैध वसूली हो रही है पहली बार में पकड़े जाने पर हजार रुपए का चालान दूसरी बार पकड़े जाने पर 10000 का चालान।मैं पूछना चाहता हूं क्या इससे समस्या का समाधान हो जाएगा।
सरकार ने पिछले 15 महीनों में क्या कभी कोरोना के नाम पर जनता को जागरूक करने के लिए बैनर पोस्टर नही लगवाये लेकिन स्वच्छ भारत के नाम पर जनता के अरबों रुपया बर्बाद कर दिये।इसलिए मैं देश की जनता और उत्तर प्रदेश की जनता से आव्हान करता हूं कि सरकार के भरोसे ना रहकर अपनी जिम्मेदारियों को समझें और कोरोना महामारी से बचने के लिए स्वयं इंतजाम करें।पीस पार्टी मांग करती है
कि नैतिकता के तौर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और देश के प्रधानमंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए।क्योंकि देश और प्रदेश उनसे संभल नहीं रहा है और उनकी विफलता पूरे देश के सामने उजागर हो चुकी है। इसलिए जितना जल्दी हो सके उन्हें इस्तीफा सौंप देना चाहिए।