महंत कैलाश गिरी माता ने कोरोना महामारी से बचाव के लिए की प्रार्थना
गाजियाबाद। हर नंदेश्वर महादेव मोक्ष धाम पर नवरात्रों में 9 दिन के पूजन के बाद दशमी पर दुर्गा मां की प्रतिमा का विसर्जन विधि विधान के साथ मुरादनगर स्थित गंग नहर में किया गया। हिंडन नदी स्थित हर नंदेश्वर महादेव मंदिर में गुरुवार की सुबह विधि विधान से मां को विदाई देने से पूर्व आरती की गई और उसकी आराधना की गई बाद में भक्तों के साथ मुरादनगर स्थित गंग नहर में जाकर दुर्गा मां की प्रतिमा का विसर्जन करते हुए विदाई दी। बतादे की हर नंदेश्वर महादेव मंदिर की महंत कैलाश गिरी माता ने नवरात्रों के अवसर पर प्रथम नवरात्रि को मंदिर में दुर्गा मां की स्थापना की थी और सुबह-शाम नियमित रूप से पूजा अर्चना की तथा नवरात्रि पूर्ण होने पर उन्होंने गौ माताओं की पूजा कर उन्हें प्रसाद ग्रहण कराया था। विसर्जन के दौरान महंत कैलाश गिरी माता भावुक हो गई और भजनों के माध्यम से मां को बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि.. तू कितनी अच्छी है तू कितनी भोली है जग जननी है मां, उन्होंने मां से प्रार्थना की कि मां अपनी दया की एक बूंद छलका दो और अपने भक्तों को इस कोरोना महामारी से बचा लो, तेरे भक्तों को बस तेरा ही सहारा है उनकी आस्था की लाज रखते हुए इस बीमारी को हमारी पृथ्वी से दूर कर सब को स्वस्थ रखो। इसके बाद उन्होंने मां को गंगा की लहरों में विदाई दी।