ब्यूरो चीफ: धीरेन्द्र अवाना
नोएडा । जिले मे कोरोना का प्रभाव नित निरंतर बढ़ता जा रहा है जिसकी वजह से नोएडा में स्थित अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी के चलते बरौला गांव की दो सगे भाइयों ने कोविड-19 वार्ड में दम तोड़ दिया। आपको बता दे कि नोएडा में स्थित बरौला गांव के रहने दो सगे भाई 43 साल के सुनील गहलोत और 41 साल के नटवर गहलोत को बीते शनिवार सांस लेने में दिक्कत हो रही थी।
उनके परिजनों ने अपने दोनों बेटों को अस्पताल में भर्ती कराने के लिए काफी प्रयास किये लेकिन ऑक्सीजन की कमी के चलते किसी भी अस्पताल में उनको एडमिट नहीं किया।काफी प्रयास के बाद उनके दोनो बेटों को नवीन अस्पताल ग्रेटर नोएडा में भर्ती कर लिया गया। यहा दोनों का ऑक्सीजन लेवल निरंतर काटा जा रहा था। वही नटवर की हालत गंभीर बनती जा रही थी। परिजनों ने बताया कि अस्पताल की तरफ से काफी कोशिश की परंतु शनिवार की देर रात करीब 8:00 बजे उनके बेटे सुनील ने दम तोड़ दिया उसके बाद रविवार की सुबह करीब 4:00 बजे उनके बेटे नटवर की भी मौत हो गई है। बच्चों की मौत के बाद पूरे गांव में दुख की लहर दौड़ पड़ी है। आपको बता दें कि इस समय नोएडा एनसीआर में सैकड़ों अस्पतालों में ऑक्सीजन की भारी कमी हो रही है जिसकी वजह से अब अस्पतालों ने मरीजों को एडमिट करना बंद कर दिया है।