दैनिक जन सागर टुडे संवाददाता
गाजियाबाद : समाजवादी पार्टी जिला महासचिव जनपद गाजियाबाद उ0प्र0 वीरेन्द्र यादव एडवोकेट ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमन्त्री आदित्यनाथ जी को पत्र लिखकर कोविड 19 से प्रभावित जनपद गाजियाबाद की जनता की परेशानियों को देखते हुए वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिए उपकरणों की पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराने की अविलम्ब व्यवस्था करने की मांग की है| आईसीयू बेड, रेमडेसिवर दवा, ऑक्सीजन सिलेंडर का अभाव जनता की परेशानी को बढ़ा रहे है, चारों ओर हाहाकार मचा हुआ है, न एम्बुलेंस मिल रही है, न अस्पतालों में मरीजों की भर्ती हो पा रही है, गाजियाबाद में मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है, जनता अव्यवस्था की शिकार हो रही है, कोविड आरटी पीसीआर की जाँच भी पर्याप्त मात्रा में नहीं हो पा रही है| डाक्टरों को भी पर्याप्त मात्रा में उपकरण पीपी किट भी उपलब्ध नहीं है| ऑक्सीजन सिलेंडर के अभाव में मरीज दम तोड़ रहे है, ऑक्सीजन की कालाबाजारी भी हो रही है| जनता को उचित मूल्य पर ऑक्सीजन उपलब्ध कराने की व्यवस्था की जाय, कोविड अस्पतालों की संख्या बढाई जाय, आईसीयू बेड की व्यवस्था अधिक से अधिक की जाय, वैक्सीन की भारी कमी को अविलम्ब दूर किया जाय, कोविड 19 के इलाज में लगे डाक्टरों की मांग पर आवश्यक उपकरण, दवाइयां, मानक, पीपी किट, उपलब्ध कराते हुए इनकी रहन-सहन की भी उचित व्यवस्था की जाय, तभी हम भयंकर महामारी के प्रकोप को रोक सकते है| उपरोक्त मांग की अविलम्ब व्यवस्था करने की कार्यवाही होना अनिवार्य है हम आशा करते है आप तत्काल उचित निर्णय लेंगें|