शटर डालकर रेस्टोरेंट में खिला रहे थे खाना
दैनिक जन सागर टुडे संवाददाता
गाजियाबाद। बढते कोरोना संक्रमण को देखते हुए शासन की तरफ से नाईट कर्फ्यू के आदेश दिए गए थे। जिसके बाद से पुलिस व प्रशासन की टीमें रात आठ बजे से सुबह 7 बजे तक नाइट कर्फ्यू का पालन कराने में लगी है। वहीं पालन न करने वालों के खिलाफ कार्यवाही भी की जा रही है। एसपी आरए ने देर रात कर्फ्यू के समय में संचालित किए जा रहे रेस्टोरेट पर कार्यवाही की है। वहीं इस मामले में एक युवक को भी हिरासत में लिया है। नाइट कर्फ्यू में पुलिस की कार्यशैली व व्यवस्थाओं को जांचने के लिए पुलिस अधीक्षक देहात मंगलवार देर रात लोनी पहुंचे इसदौरान उन्होंने नाइट कर्फ्यू का बेवजह उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्यवाही की साथ ही हिदायत भी दी। इसी दौरान उन्हें एक रेस्टोरेंट में भी लाइट जली दिखाई दी।
लेकिन उसका शटर गिरा हुआ था। जिसके बाद उन्होंने उस रेस्टोरेंट का शटर उठवाया तो रेस्टोरेंट में कुछ लोग मौजूद थे। जिसके बाद एसपी आरए ने रेस्टोरेंट को बंद कराया वहीं एक युवक को भी वहा से तुरंत हिरासत में लिया गया। साथ ही उन्होंने क्षेत्र के सभी रेस्टोरेंट संचालकों को ऐसा न करने की हिदायत दी। अधीनस्तों को कोविड19 को लेकर जारी गाइड़ लाइन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही के आदेश दिए है।