दैनिक जन सागर टुडे संवाददाता
गाजियाबाद : हनुमान मंगलमय परिवार के तत्वाधान में मां की पुण्यतिथि पर अपनी पुष्पांजलि भावांजलि श्रद्धांजलि देते हुए बीके शर्मा हनुमान ने अपनी भावनात्मक भावनाओं को समर्पित करते हुए कहा कि मां सभी के जीवन की पहली सबसे महत्वपूर्ण और सबसे अच्छी दोस्त व गुरु होती है क्योंकि कोई भी उसके जैसा सच्चा और वास्तविक नहीं हो सकता वह एक और एकमात्र व्यक्ति है जो हमेशा हमारे अच्छे और बुरे समय में हमारे साथ खड़ा रहती है वह हमेशा अपने जीवन में किसी से भी ज्यादा परवाह करती है और हमसे प्यार करती है मेरी मां मेरे जीवन का आधार स्तंभ थी हर समस्याओं दुखों और विपत्तियों में मेरे साथ खड़ी रहती थी और मुझे जीवन के हर बाधाओं को पार करने की शक्ति प्रदान करती थी आज मां की बहुत याद आती है जब सुबह तैयार होकर अपने रूम से निकल कर जाता था तो वह अपनी चारपाई पर बैठे मिलती थी जब जीने से उतरता था तो सबसे पहले उनको भी देखता था अब वह चारपाई वीरान दिखाई देती है मेरी मां को 1 साल हो गया है मां की याद बहुत आती है ऐसा लगता है कि जैसे हमारे हाथ पैर कट गए हो मां के बिना हम सब अधूरे हो गए आज हम जिस मुकाम पर हैं मेरी मां की दुआएं हैं जो भी हो मां की वजह से ही बना हुआ हम मां को बीबी कहते थे आज बीबी की कमी बहुत खल रही है त्योहार पर याद आती है जब कोई चीज नहीं मिलती तब बीबी की याद आती ऐसे ही मेरे दादी श्री रूपवती व दादा श्री पंडित लेखराज शर्मा द्वारा बताई गई छोटी-छोटी बातों ने मेरे जीवन में बहुत बड़ा परिवर्तन किया है आज इस अवसर पर मेरे दादा दादी की भी याद आ रही है हनुमान मंगलमय परिवार की ओर से अपने दादा दादी को भी श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं गांव में कुटुंब कबीले के साथ यज्ञ संपन्न हुआ यज्ञ में पिता श्री शिवकुमार शर्मा राम कुमार शर्मा अजय कुमार शर्मा हरिराम शर्मा यतेंद्र कुमार शर्मा शंकर शर्मा रविंद्र कुमार शर्मा रविंदर कुमार शर्मा नितेश शर्मा विशाल शर्मा हिमांशु शर्मा ललित शर्मा आयुष शर्मा वंश शर्मा विदुर शर्मा वियान शर्मा अयान शर्मा आचार्य पंडित अरविंद शर्मा जी ने यज्ञ संपन्न कराया