दैनिक जन सागर टुडे संवाददाता
गाजियाबाद। कोरोना संक्रमण लगातार तेजी से फैल रहा है। कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार जिले में बढती ही जा रही है। सरकारी विभागों के लोग भी काफी संख्या में कोरोना की जकड़ में आ चुके है। विभाग के लोगों को कोरोना से बचाने के लिए एसएसपी लगातार पुलिसकर्मियों के लिए एडवाइजरी जारी कर रहे है।
ठीक दूसरी तरफ चुनाव कराकर दूसरे जिलों से लौटकर आए पुलिसकर्मियों को भी सख्त निर्देश दिए गए है कि कोई भी बिना कोरोना की जांच कराए थाने पर अपनी आमद नहीं कराएगा। एसएसपी के इस आदेश के बाद जहां एमएमजी में जांच कराने वाले पुलिस कर्मियों की भीड़ लगी रही है। जिससे टेस्ट कराने आए लोगों को काफी परेशानी हुई यहा तक कि कुछ लोग तो बिना टेस्ट कराए ही वापस लौट गए।
हैरत का पहलू ये है कि एमएम जी अस्पताल परिसर में खुले आकाश के नीचे तेज धूप में लोग अपने नंबर के आने का इंतजार करते हुए दिख रहे है। पुलिस कप्तान अमित पाठक ने साफ किया है कि बाहर चुनाव कराकर वापस लौट रहे पुलिसकर्मी ध्यान रखे कि कोई भी बिना कोरोना टेस्ट कराए थाने पर अपनी आमद न कराए, अगर कोई इस नियम का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। इस आदेश के बाद एमएमजी अस्पताल के कोरोना जांच के एक बूथ को आज पुलिसकर्मियों ने ही कब्जा लिया। भारी संख्या में बाहर चुनाव कराकर लौटे पुलिसकर्मी अपना टेस्ट कराने के लिए सुबह से ही वहा नजर आए।
वहीं दूसरे बूथ पर सुबह ग्याहरा बजे तक ही सैकड़ो की संख्या में लोग टेस्ट कराने के लिए वहा पहुंच गए। जिससे वहां भारी भीड़ एकत्र हो गयी और काफी लोगों को बिना टेस्ट कराए ही वहा से वापस लौटना पड़ा।