दैनिक जन सागर टुडे संवाददाता: नरेश सिंघानिया
गाजियाबाद। पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री तिलक राज अरोड़ा ने प्रदेश में निरंतर बढ़ते कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए संगठन की सभी इकाइयों के व्यापारियों से निरंतर मास्क लगाकर व्यापार करने तथा केवल मास्क लगे ग्राहकों को ही सामान बेचने एवं ग्राहक के मास्क न लगे होने पर पहले उन्हें मास्क देकर फिर सामान देने की अपील करते हुए कहा कि निरंतर हाथ होने तथा सोशल डिस्टेंस का पालन करने से कोरोना को मात दी जा सकती है।
उन्होंने कहा कि इस आपदा की घड़ी में सभी संगठन पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में सभी व्यापारियों से अपील करे कि आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई में कमी न आने दे और निर्धारित दरों पर ही सामान बेचे। किसी भी प्रकार का स्टाक करने तथा कालाबाजारी से दूर रहे, क्योंकि इस संकट की घड़ी में व्यापारियों को सभी आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई निरंतर निर्धारित दरों पर जारी रखनी है।
मानवता के नाते ऐसे हालत पर जबकि देश बड़ी महामारी से जूझ रहा है तो हमारे व्यापारियों को भी जरूरतमंदों को आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई निर्धारित दामों पर ही करनी है। पिछले लॉक डाउन में भी सभी व्यापारियों ने आवश्यक वस्तुओं की निरंतर सप्लाई कर भर पूर सहयोग दिया था। महानगर अध्यक्ष उदित मोहन गर्ग ने व्यापारियों को आगे आकर पूर्व की भांति जरूरतमंदों का सहयोग करने का आह्वान किया। कहा कि कुछ असामाजिक तत्व ऐसे मौके पर कालाबाजारी कर व्यापारियों को बदनाम करने का भी काम करते हैं। ऐसे जमाखोरों पर व्यापारियों को कड़ी नजर रखनी चाहिए। ताकि वह अपने इस मंसूबे में सफल होकर व्यापारियों को बदनाम न कर सके। साथ ही ऐसे लोगों का सामाजिक बहिष्कार भी करें। ताकि वह भविष्य में इस तरह का अमानवीय कार्य करने का साहस न कर सके।