दैनिक जन सागर टुडे संवाददाता
गाज़ियाबाद। शहर की तमाम दुकानों पर दस रुपये का माल पंद्रह-बीस रुपये में बिकना शुरू हो गया है। विशेष रूप से तंबाकू उत्पाद तो दोगुने रेट पर बिक रहे हैं। रिटेलर्स कह रहे हैं कि थोक व्यापरियों ने दाम बढ़ा दिए हैं। पिछले साल लॉक डाउन के चलते तंबाकू प्रोडक्ट्स पर बेन लगा दिया गया था। जिसकी वजह से लोगों ने बीड़ी, सिगरेट, गुटखे और अन्य तंबाकू उत्पादों की कालाबाजारी जमकर की थी। इस बार भी बड़े पैमाने पर थोक और रिटेलर्स अपने यहां सारा माल रोककर बैठ गए है। और जहां बिक भी रहा है वहां दोगुने दामों पर बेचा जा रहा है। स्थानीय प्रसाशन ने ना कोई लगाम इन पर पहले लगाई थी और ना ही अब ऐसी कोई कोशिश दिख रही है। जिला आपूर्ति अधिकारी डॉक्टर सीमा से जब इस सम्बंध में बात करने की कोशिश की गई तो उनका फोन बंद मिला। प्रसाशन के किसी भी अधिकारी के पास इसका कोई जबाब नहीं है। कौन अधिकारी है जो इसके लिए जिम्मेदार हैं। प्रसाशन के साथ साथ व्यापारियों को भी सोचना होगा कि इसीलिए ऑनलाइन कम्पनियाँ सफल हुई है। क्योंकि कम गुणवत्ता और मुनाफाखोरी की आदत से स्थानिय व्यापारियों ने अपना भरोसा खो दिया है।