दैनिक जन सागर टुडे संवाददाता
गाजियाबाद : उत्तर प्रदेश कांग्रेस किसान प्रकोष्ठ के गाजियाबाद जिला अध्यक्ष मनोज चौधरी ने लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को लेकर गहरी चिंता जाहिर की है।
उन्होंने कहा है कि कोरोना महामारी के कारण देश में भयावह स्थिति बनी हुई है। दूसरी ओर सरकार कुछ करने के बजाए हाथ पर हाथ धरे बैठी है। हकीकत यह है कि भाजपा की केंद्र सरकार को चुनाव से ही फुर्सत नहीं है।
मनोज चौधरी ने कहा है कि भाजपा की बात करें तो शहर के विधायक एवं स्वास्थ्य राज्यमंत्री अतुल गर्ग जो मुख् यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ग्यारह सदस्यीय समीक्षा टीम में भी शमिल हैं, वे इस बात से अनभिज्ञ हैं कि उनके गृह जनपद गाजियाबाद के हालात बेहद खराब हैं।
स्वास्थ्य सेवाएं चरमरा गई हैं, ना तो कोरोना के टेस्ट की उचित व्यवस्था है और ना ही वैक्सीन उपलब्ध हो रही है। अस्पतालों में मरीजों के लिए बैड की अत्यधिक कमी हो गई है। जनपद की शान राष्ट्रीय कवि कुंवर बेचैन को गाजियाबाद के अस्पतालों में बेड नहीं मिल पाने के कारण उन्हें नोएडा में भर्ती कराना पड़ा। भाजपा के एक युवा नेता के नजदीकी रिश्तेदार को सही समय पर बेड नहीं मिलने के कारण एंबुलेंस में ही उनका निधन हो गया।
प्रदेश सरकार के कुछ मंत्री एवं विधायक भी प्रदेश की इस स्थिति को उजागर कर चुके हैं। मनोज चौधरी का कहना है कि भाजपा के नेता एवं मंत्री बड़ी बातें तो करते हैं लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है। भाजपा सरकारों का विकास सिर्फ कागजी है हकीकत में कुछ नहीं है।