गाजियाबाद : चैत्र नवरात्र की अष्टमी तिथि (दिनांक 20 अप्रैल, 2021 मंगलवार) के पवन अवसर पर गोविंदपुरम स्थित डॉ. सिंह क्लीनिक C-8/17, गोविंदपुरम नियर कुमकुम मैरिज होम, मेन हापुड रोड पर फिजियो- मित्रा फिजियोथैरेपी एंड रिहैबिलिटेशन सेंटर का शुभारंभ परम श्रद्धेय अध्यात्मिक गुरु श्री नवनीतप्रिय दास जी और श्री राजीव त्यागी राज पर्यावरणविद, तुलसी- मैन, के कर -कमलों द्वारा फीता के कमल रूपी की गाँठ को खोल कर किया गया। राधे -राधे के उद्घोष से पूरा हॉस्पिटल गुंजायमान हो गया। इस शुभ अवसर पर हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ वीके सिंह और डॉ.शुभम वर्मा ने मुख्य अतिथियों का तिलक लगाकर व फूल-माला गले में पहनाकर स्वागत किया । पुनः अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया। इस शुभ अवसर पर डॉ सिंह क्लीनिक के डायरेक्टर डॉ वीके सिंह फिजीशियन, फिजियो- मित्रा के डायरेक्टर डॉ.शिवम वर्मा फिजियोथैरेपिस्ट विशेषज्ञ, परम श्रद्धेय आध्यात्मिक गुरु श्री नवनीत प्रिय दास जी मुख्य अतिथि तथा अति विशिष्ट अतिथि राजीव त्यागी ‘राज’ पर्यावरणविद ,शिक्षाविद, तुलसी मैन, , सामाजिक संस्था के संस्थापक और अध्यक्ष, मानवता की ओर एक कदम के वरिष्ठ संरक्षक अजय त्यागी सरना, संस्कार प्रवाह से डॉ रजत मित्तल, श्री आशीष धीमान, संस्था की चिरंजीव विहार प्रभारी सीमा कुशवाहा, डॉ.संजय चौहान, पंडित लाला, मनोज कुमार वर्मा, बबीता वर्मा, राजीव वर्मा इस शुभ अवसर पर प्रातः हवन करके प्रसाद वितरण किया, डॉक्टर शुभम वर्मा, नेम बताया निशुल्क फिजियोथैरेपी कैंप में बोन डेंसिटी टेस्ट निशुल्क रखा है तथा कोरोना वैश्विक महामारी के दौरान सेनीटाइजर तथा मास्क के बिना कोई भी मरीज नहीं देखा जाएगा 2 गज की दूरी और मास्क है जरूरी सरकारी गाइडलाइन प्रक्रिया का पूरा पालन किया जाएगा इस शुभ अवसर पर गाजियाबाद के गणमान्य लोग उपस्थित रहे|