Saturday, November 23, 2024
No menu items!
spot_img
spot_img
होमNCRनोएडाप्रसिद्ध चिकित्सक एवं समाजसेवी डॉ. टीएन दुधा निधन पर पूर्व मंत्री नवाब...

प्रसिद्ध चिकित्सक एवं समाजसेवी डॉ. टीएन दुधा निधन पर पूर्व मंत्री नवाब सिंह नागर ने जताया शोक

दैनिक जन सागर टुडे संवाददाता

नोएडा । कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुये प्रदेश सरकार द्वारा अहम फैसला लेते हुये वीकेंड लॉकडाउन लागू कर दिया है।सरकार व जिला
प्रशासन कोरोना के प्रभाव को कम करने के जरुरी महत्वपूर्ण कदम उठा रही है फिर भी कोरोना से मरने वालों की संख्या निरंतर बढ़ है।इसी क्रम में नोएडा के प्रसिद्ध चिकित्सक एवं समाजसेवी डॉ. टीएन दुधा ने कोरोना से दम तोड़ दिया।आपको बता दे कि
सेक्टर-22 निवासी प्रसिद्ध चिकित्सक एवं समाजसेवी डॉ. टीएन दुधा को उनके सामाजिक योगदान के लिए जाना जाता रहा है। वह सामान्य मरीजों से मामूली फीस लेते थे और गरीबों का इलाज मुफ्त करते थे। उनके नाम कई मुश्किल व महत्वपूर्ण इलाज कुशलतापूर्वक करने का रिकॉर्ड है।अभिनेता राज बब्बर, जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूख अब्दुल्ला व पूर्व मंत्री नवाब सिंह नागर के वह फैमिली डॉक्टर थे। वहीं, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एनडी तिवारी ने उन्हें नोएडा रत्न से भी सम्मानित किया था।गाजियाबाद के एक अस्पताल में उनका कोरोना का इलाज चल रहा था। कुछ समय पूर्व वे पत्नी सहित संक्रमित हुए थे। उनके निधन पर शहर के राजनेताओं व समाजसेवियों ने ट्वीट कर श्रद्धांजलि भी दी।नवाब सिंह नागर ने भी ट्वीट कर दुख जताया है।उन्होंने
ट्वीट हुये कहा है कि ये समाज के लिए अपूरणीय क्षति।समाज सेवा में पूर्ण रूप से समर्पित, निस्वार्थ भाव से हज़ारों लाखों ज़रूरतमंदों का कल्याण करने वाले महान व्यक्तिव, हम सब के बेहद प्रिय एवं आदरणीय डॉ० टी.एन. दुधा हमारे बीच नहीं रहे। मानवता की अनुकरणीय मिसाल, डॉ० दुधा हमेशा हमारे दिलों में जीवित रहेंगे।

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img