Sunday, November 24, 2024
No menu items!
spot_img
spot_img
होमNCRगाजियाबादपार्षद हिमांशु लव ने कहा कि नगर निगम सेनेटाइजेशन के नाम पर...

पार्षद हिमांशु लव ने कहा कि नगर निगम सेनेटाइजेशन के नाम पर ड्रामा करें बंद

दैनिक जन सागर टुडे संवाददाता

गाजियाबाद। दिनों दिन कोरोना भयावह रूप ले रहा है। राकेश मार्ग इलाके में कोरोना से तीन लोगों की मौत हो गई,वहीं गाजियाबाद विकास प्राधिकरण जीडीए के लॉ विभाग के लिपिक की भी कोरोना ने जान ले ली। बीजेपी से राकेश मार्ग से पार्षद हिमांशु लव ने कहा कि नगर निगम को सेनेटाइजेशन के नाम पर ड्रामा बंद कर देना चाहिए। श्री लव ने कहा कि उनके द्वारा सुबह
करीब सात बजे से नगर स्वास्थ्य अधिकारी जिले के कोविड के नोडल अधिकारी डा मिथलेश को टेलीफोन मिलाया जा रहा है,लेकिन दूसरी तरफ से कहा जा रहा है मोबाइल अभी बंद है। उन्होंने ये भी खुलासा किया कि विजय नगर के एक युवक की कोरोना के चलते हालत बिगड गई,परिजन उसे लेकर एमएमजी अस्पताल ले गए,अथक प्रयास्

आखिरकार क्यों है अस्पतालों में बेड की कमी?

गजियाबाद वार्ड 39 से पार्षद हिमांशु लव ने खुलासा किया कि कल मेरी कुछ अस्पतालों में बात हुई जिससे जानकारी प्राप्त हुई कि जो लोग घर पर रहकर ठीक हो सकते हैं वह लोग भी अस्पतालों में दाखिल हो गए हैं । वह कुछ लोग जो अस्पतालों का खर्चा वहन कर सकते हैं और उनके घर में एक से अधिक कॉविड 19 के मरीज हैं वह अस्पताल में दाखिल है ।

इस कारणवश जरूरतमंद लोगों को और जिनको वेंटीलेटर अथवा आईसीयू की आवश्यकता है वह भी अस्पताल में दाखिल होने से वंचित रह जाते हैं इसी प्रकार कई मरीजों की सुविधा ना मिलने के कारण मृत्यु हो जाती है और दोष सरकार पर और अव्यवस्था पर आता है जबकि परिस्थितियां इससे भिन्न है यदि समाज के सभी लोग जरूरत के अनुसार अस्पताल जाएं तो सभी को बेड
और दवाइयां आक्सीजन प्राप्त हो सकती है मेरी समाज के सभी लोगों से अपील है

बहुत अधिक आवश्यकता पड़ने पर ही अस्पतालों में दाखिल हो अन्यथा घर पर रहकर एक कमरे में बंद होकर इलाज किया जा सकता है यह बीमारी मास्क सैनिटाइजर और एक दूसरे से दूरी बनाने पर ठीक हो सकती है।

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img