दैनिक जन सागर टुडे संवाददाता :नरेश सिंघानिया
गाजियाबाद। कोरोना की दूसरी लहर लोगों पर लगातार कहर बरपा रही है। दिन प्रतिदिन इससे संक्रमित लोगों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। हालात यह है कि हर दूसरा व्यक्ति
कोरोना संक्रमण की चपेट में आ रहा है। जिसको लेकर लोगों में हाय तौबा मची हुई है। यही कारण है कि कोरोना टेस्ट कराने को लेकर मंगलवार को संयुक्त जिला अस्पताल में जहां लोगों
की लंबी कतार देखी गई, वहीं सोशल डिस्टेंसिंग की भी धज्जियां उड़ती हुई नजर आई। लोगों में टेस्ट कराने को लेकर अफरा तफरी का माहौल रहा। कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या
में रात दिन इजाफा हो रहा है। हर दूसरा व्यक्ति इसकी चपेट में है। तमाम प्रयासों के बाद भी इसमें कमी नहीं आ रही है। हालात इस कदर बिगड़े हुए हैं कि जहां लोगों को अस्पतालों
में इलाज के लिए बेड नहीं मिल रहा है, वहीं श्मशान घाट पर भी लोगों को शवों के अंतिम संस्कार के लिए घंटो घंटो इंतजार करना पड़ रहा है। हालांकि नगर निगम द्वारा अंतिम
संस्कार के लिए नए आठ प्लेटफार्म बनाए गए हैं। पुलिस प्रशासन के अधिकारी सड़क पर उतरकर लोगों से कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील कर रहे हैं।
बावजूद इसके बहुत से लोग सुधरने को तैयार नहीं है। जिसके चलते कोरोना संक्रमण विकराल रूप ले रहा है। उल्लंघन करने वालों के जहां चालान काटे जा रहे हैं, वहीं जुमार्ना भी वसूला जा रहा है। संजय नगर सेक्टर 23 में स्थित संयुक्त जिला अस्पताल में कोरोना टेस्ट कराने को
लेकर लोगों की लंबी लाइन देखी गई। पहले टेस्ट कराने को लेकर लोगों में मारामारी मची रही। इससे अलग सोशल डिस्टेंसिंग की भी धज्जियां उड़ती हुई नजर आई। कुल मिलाकर हालात दिन पर दिन बिगड़ते जा रहे हैं। प्रत्येक रविवार को कोराना कर्फ्यू और रात में नाइट कर्फ्यू का असर भी दिखाई नहीं दे रहा है।