दैनिक जन सागर टुडे संवाददाता : धीरेन्द्र अवाना
नोएडा। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रदेश सरकार ने अहम फैसला लेते हुए प्रदेश में अब वीकेंड लॉकडाउन लागू किया गया है।पूरे प्रदेश में अब शनिवार और रविवार दोनों ही दिन बंद रहेंगा।इसी के साथ पूरे प्रदेश में नाइट कर्फ्यू की घोषणा कर दी गई है।आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के बिगड़ते हालातों पर सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने प्रदेश के पांच शहरों में लॉकडाउन लगाये जाने की बात कही थी।जिसको सरकार ने नकार दिया था।लेकिन अब मीटिंग करने के बाद सरकार ने दो दिनों के
लॉकडाउन को मंजूरी दे दी है।वही गौतमबुद्ध नगर में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए नाइट कर्फ्यू को बढ़ाकर अब 30 अप्रैल तक लागू कर दिया है।रोजाना रात आठ बजे से सुबह सात बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू रखने का फैसला किया गया है। पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमित 425 नए मरीजों की पुष्टि हुई है। वहीं, इलाज के दौरान तीन मरीजों की मौत हो गई। कोविड अस्पताल और होम आइसोलेशन से 363 मरीज स्वस्थ हुए। सक्रिय मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार अब कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 30955 हो गई है। कुल 27463 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना संक्रमण से अब तक 106 लोगों की मौत हो चुकी है। कोविड अस्पतालों और होम आइसोलेशन में 3386 लोगों का इलाज चल रहा है। सक्रिय मरीज के लिहाज से प्रदेश में जिला टॉप टेन में शामिल है।