दैनिक जैन सागर टुडे संवाददाता : नरेश सिंघानिया
गाजियाबादः प्रताप विहार आरडब्ल्यूए अध्यक्ष एवं यादव वैवाहिक परिचय सम्मेलन के अध्यक्ष राम अवतार यादव ने कहा कि कोविड-19 जैसी महामारी को देखते हुए लाइनपार क्षेत्र में सरकारी हॉस्पिटल बनाया जाना चाहिए। उन्होंने जिला प्रशासन व प्रदेश सरकार से क्षेत्र में सरकारी हॉस्पिटल बनाने की मांग की है। राम अवतार यादव ने कहा कि विजयनगर लाइनपार क्षेत्र काफी आबादी वाला क्षेत्र है। जब विधानसभा चुनाव होते हैं तो शहर विधानसभा का जो विधायक चुना जाता है वह लाइनपार क्षेत्र की वोटों से ही चुना जाता है लेकिन जो भी विधायक चुना गया उसने लाइनपार क्षेत्र की तरफ मुड़ कर नहीं देखा। आज देश में कोरोना फैल रहा है और लोगों को इलाज के लिए इधर से उधर भटकना पड रहा है फिर भी उन्हें इलाज नहीं मिल रहा है। कोई गरीब मजदूर अगर इस बीमारी का शिकार होता है तो एमएमजी में इतनी लंबी लाइन है कि उसका नंबर ही नहीं आ पाता और वह प्राइवेट हॉस्पिटल का खर्चा वह उठा नहीं सकता। ऐसे में गरीब इलाज कराए तो कहां कराए। अतः प्रदेश सरकार को विजय नगर क्षेत्र में भी एक सरकारी हॉस्पिटल खोलना चाहिए जिससे लाइनपार क्षेत्र के लोगों को राहत मिल सके।