मास्क पहने तथा एक : दूसरे से सामाजिक दूरी बनाये रखें : नेहा रूंगटा
गाजियाबाद : सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गाजियाबाद नेहा रूंगटा ने जानकारी देते हुए बताया है कि आज माननीय उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जारी दिशा – निर्देशों के अनुपालन में जितेन्द्र कुमार सिन्हा, माननीय जनपद न्यायाधीश / अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गाजियाबाद के निर्देशानुसार जिला स्तर पर दीवानी न्यायालय परिसर गाजियाबाद में कोविड -19 महामारी बचाव के लिए सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गाजियाबाद नेहा रूंगटा द्वारा हैल्प डेस्क का गठन किया गया। सचिव, नेहा रूंगटा द्वारा अवगत कराया गया कि गरीब, असहाय एवं जरूरतमंद व्यक्तियों को विधिक सहायता एवं अन्य आवश्यक सेवाओं के लिए हैल्प डेस्क का गठन किया गया है, जिसमें दो कर्मचारीगण विकास कुमार गुप्ता, लिपिक व गौरव सैनी, लिपिक को नियुक्त किया गया है जो नियमित रूप से हैल्प डेस्क में बैठगे। विकास कुमार गुप्ता लिपिक का मो ० न०- 7053281262 व गौरव सैनी, लिपिक का मो0 नं0-8057371719 है। सचिव द्वारा यह भी अवगत कराया गया है कि माननीय उच्च न्यायालय, केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा कोविड -19 के सम्बन्ध में जारी किये गये दिशा – निर्देशों का पालन सभी व्यक्ति आवश्यक रूप से करें। मास्क पहने तथा एक – दूसरे से सामाजिक दूरी बनाये रखें।