देश ने पहले भी कई महामारीओं का सामना किया है अगर कोई ठोस नीति सही नियत के साथ करी जाए तो आम जनता को राहत पहुंचाई जा सकती है
दैनिक जैन सागर टुडे संवाददाता नरेश सिंघानिया
गाजियाबाद : उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव डॉक्टर संजीव शर्मा का कहना है कि देश में कोविड-19 जैसी महामारी अपने पैर दिन प्रतिदिन तेजी के साथ बढ़ रही है लेकिन केंद्र एवं प्रदेश की सरकार द्वारा कोई भी ऐसा स्थानीय कोविड-19 का सेंटर नहीं बनाया गया है जहां पर आम नागरिक जाकर तसल्ली पूर्व अपनी जांच करा सके डॉक्टर संजीव शर्मा का कहना है कि गाजियाबाद की बात करें तो पीड़ित दर-दर भटक रहे हैं कहीं भी टेस्टिंग का कोई इंतजाम नहीं है जबकि बीमारी पीड़ित व्यक्ति से दूसरे को बहुत तेजी से फैलती है ऐसे में अगर कोई व्यक्ति जो कोरोना संक्रमित है ऐसा व्यक्ति अगर इधर-उधर भटके गा तो वह दूसरे व्यक्ति को भी संक्रमित कर देगा इसके लिए स्थानीय प्रशासन को वार्ड वाइज और देहात में प्राथमिक चिकित्सालय पर टेस्टिंग का सेंटर बनाया जाए और वैक्सीन की भी पूरी भरपाई सेंटरों पर दी जाए इस देश ने पहले भी कई महामारीओं का सामना किया है अगर कोई ठोस नीति सही नियत के साथ करी जाए तो आम जनता को राहत पहुंचाई जा सकती है