Monday, November 25, 2024
No menu items!
spot_img
spot_img
होमआलेखचन्द्रशेखर ने की लॉक डाउन हटाने और जनता को राहत देने की...

चन्द्रशेखर ने की लॉक डाउन हटाने और जनता को राहत देने की मांग

दैनिक जैन सागर टुडे संवाददाता : नरेश सिंघानिया

आपदा मे हुकुमत जनकल्याण और राहत देती है लेकिन मोदी जनता में भय,दंड और जुर्माना थोपता है
चन्द्रशेखर ने की लॉक डाउन हटाने और जनता को राहत देने की मांग
पूरी दुनिया की हुकुमते आपदा काल में अपनी जनता को रियायत और सुविधायें मुहैया कराती हैं, ऐसे अनेक उदाहरण हैं। भारत में भी बाकायदा बाढ़ नियन्त्रण, आपदा प्रकोष्ठ आदि आपदा नियन्त्रण संस्था गठित करके जनता की सहायता के समय समय पर हुकुमतों ने उपाय किये हैं लेकिन मोदी सरकार आपदा के समय जनता की सहायता के बजाय जनता को डराने, उसमें भय पैदा करने, उस पर जुर्माना और टेक्स ठोकने के अलावा ताली थाली बजवाने, उत्सव मनवाने और अन्य प्रपंच करवाने की नौटंकी कर रही है। कुर्सी हथिया कर आम जनता की कमाई बडे सरमाएदारों को सौपने की उसकी नीयत अब छिपी नही रह गई है,जो पक्का आरएसएस का एजेंडा है कि लम्बा शासन करने के लिये देश की बहु संखयंक आबादी को दीन हीन और बर्बाद कर दो। इस कोरोना काल में भी मोदी ने कुछ ऐसा ही किया है। इलाज, राहत और इमदाद के बजाय मास्क,लॉक डाउन,जुर्माना और टेक्स ठोक कर मोदी सरकार मरी जनता में दो लात मारने का काम कर रही है। भीम आर्मी चीफ़ चन्द्रशेखर आजाद ने मोदी की इस करतूत पर सवाल उठाते हुए राज धर्म के पालन की अपील की हैं। जारी अपील में चन्द्रशेखर ने कहा है कि सरकार लॉक डाउन वापिस ले। उन्होने कहा कि लॉक डाउन गरीब मजदूर लोगो की रोजी रोटी, बच्चो की शिक्षा और देश की अर्थ व्यवस्था के लिये खतरा है इसलिये इसे बन्द किया जाये। उन्होने अपनी अपील में आगे कहा कि सरकार लोगो पर जुर्माना और टेक्स लगाना बन्द करे। चन्द्रशेखर ने कहा कि यदि सरकार लॉक डाउन करती है तो नागरिको को खाना उपलब्ध कराये, छात्रो को ऑन लाईन शिक्षा हेतू मोबाईल फोन दे, किरायेदार लोगों का किराया भरे और रोज मर्रा की जरूरतों को पूरा करे। महामारी के नाम पर आम जनता को प्रादड़ित ना करे। चन्द्रशेखर ने मोदी सरकार को हिदायत दी कि वह महामारी का भय दिखाकर उसका मास्क,जुर्माना और टेक्स लगाकर उसका शोषण ना करे बल्कि उसकी मदद करे। ज्ञात है कि महामारी और कोरोना के नाम पर मोदी ने पीएम केयर मे अरबों रुपया एकत्र किया है,जिसका कोई हिसाब किताब नही है। वर्ल्ड बैंक से भी अनाप शनाप कर्ज लिया है लेकिन आम जन को कोई रिलीफ नही दी है। खुद सत्ता हथियाने के लिये बंगाल में रैलिया कर रहे हैं और हरिद्वार में कुम्भ का आयोजन करके भीड जमा कर रहे हैं और आम नागरिको को दो गज की दूरी और मास्क का पाढ पढा रहे हैं। (लेखक आजाद समाज पार्टी, भीम आर्मी के प्रवक्ता हैं)

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img