जनसागर टुडे/ सूरज सिंह
वाराणसी -कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने कहा कि कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेज है। जिले में अगर 100 व्यक्ति जांच करा रहा है तो औसत 15 की रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है। यह रिपोर्ट स्थिति अवगत कराने को काफी है। काशी धार्मिक स्थल है। साथ ही चिकित्सा का हब भी है। इसलिए पूर्वांचल के विभिन्न जिले, बिहार समेत अन्य राज्यों से लोग यहां आते हैं। अगर आवश्यक न हो तो काशी न आएं। वहीं इससे पूर्व सुबह डीएम वाराणसी ने भी लोगों से अपील की थी कि वह कोरोना संक्रमण को देखते हुए अप्रैल भर वाराणसी आने से परहेज करें।
कहा कि रोक नहीं, यह अपील है क्योंकि अगर आप काशी आ रहे हैं तो कोरोना सक्रंमण की चपेट में आ भी सकते हैं या आप पहले से संक्रमित हैं तो अन्य को संक्रमित कर् सकते हैं। इसलिए महत्वपूर्ण मंदिर काशी विश्वनाथ मंदिर, संकट मोचन व् अन्नपूर्णा मंदिर में सिर्फ उन्हें ही प्रवेश दिया मिलेगा, जिसके पास आरटी-पीसीआर की तीन दिन की अंदर की रिपोर्ट है। इस रिपोर्ट का निगेटिव होना आवश्यक है। अगर नहीं तो इन मंदिरों में प्रवेश् नही दिया जाएगा। इसको सख्ती से अमल कराया जाएगा। ऑनलाइन काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन की व्यवस्था है इसका लाभ उठाएं। कमिश्नर बुधवार को अपने सभागार में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।