जनसागर टुडे
साहिबाबाद – भारत विकास परिषद की साहिबाबाद शाखा के नए सत्र 2021-22 के शुभारंभ कार्यक्रम का आयोजन राजेंद्र नगर, सैक्टर 5 के महाराजा अग्रसेन भवन में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि नवीन कुमार (राष्ट्रीय मंत्री, भा. वि. प.) द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती इंदु वार्ष्णेय (प्रांतीय अध्यक्षा, भा. वि. प.) द्वारा की गई।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम निवर्तमान शाखा अध्यक्ष ब्रजेश जादौन ने गत वर्ष की झलकियां प्रस्तुत करने के उपरांत कार्यक्रम का स्वागत उद्बोधन प्रस्तुत किया। तत्पश्चात पंकज सक्सेना (प्रांतीय महासचिव भा.वि. प.) द्वारा शाखा का विधिवत अधिष्ठापन संपन्न कराया गया, जिसमें आगामी सत्र के लिए कुलभूषण अग्रवाल (अध्यक्ष), एम पी अरोड़ा (सचिव), अमित गुप्ता (कोषाध्यक्ष) व निशी शर्मा (महिला संयोजिका) को शपथ दिलाई गई।
उद्बोधन की श्रृंखला में, पंकज सक्सेना (प्रांतीय महासचिव), कुलभूषण अग्रवाल (शाखा अध्यक्ष), विशिष्ट अतिथि राजीव गोयल (राष्ट्रीय समिति सदस्य), नवीन कुमार (राष्ट्रीय मंत्री भा. वि. प.), कार्यक्रम अध्यक्षा इन्दु वार्ष्णेय (प्रांतीय अध्यक्षा, भा.वि. प.) द्वारा अपने उद्गार व्यक्त किए गए। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक वतन जी ने मुख्य वक्ता के रूप में अपना उद्बोधन प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में गणेश वंदना के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। के. के. मित्तल द्वारा भजन प्रस्तुति v शाखा के वरिष्ठ सदस्य बी के वर्मा “शैदी” द्वारा हास्य व्यंग्य के काव्य पाठ के अतिरिक्त बच्चों द्वारा सुन्दर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
कार्यक्रम के अन्त में शाखा संरक्षक सी. एल. बरेजा द्वारा सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया गया तथा राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में व्यापार मंडल अध्यक्ष श्याम पार्क मेन चौधरी महिपाल सिंह बैंसला एवं पत्रकारों का सम्मान भी किया गया !