जनसागर टुडे
गाजियाबाद- हिंदू युवा वाहिनी के नवनियुक्त गाजियाबाद जिला अध्यक्ष आकाश वर्मा ने अपनी टीम के साथ गाजियाबाद के डीएम व एसएसपी से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा ! ज्ञापन के जरिए आकाश वर्मा ने शासन प्रशासन को अवगत कराते हुए कहा कि हिंदू युवा वाहिनी का नाम लेकर कुछ असामाजिक तत्व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी जी के साथ अपनी फोटो दिखा कर दुरुपयोग करने का काम कर रहे हैं ! ऐसे लोगों को चिन्हित कर प्रशासन उन पर उचित कार्रवाई करें ! आकाश वर्मा ने बताया कि वाहिनी के नाम का कुछ असामाजिक तत्व दुरुपयोग कर ” हिंदू युवा वाहिनी के नाम पर अपनी धाक अधिकारियों पर जमाना चाहते हैं ! आकाश वर्मा ने ज्ञापन के जरिए बताया कि हमारे जिले में पिछले 1 सप्ताह से सोशल मीडिया पर कुछ लोगो द्वारा मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश आदित्य नाथ योगी के नाम और फोटो दिखाकर फर्जीबाड़ा करने की खबर प्रचारित की जा रही है जो खबर जिला कानपुर के थाना कल्याणपुर की है जिसमे अमित सेंगर नाम का व्यक्ति डुमरियागंज विधायक राघवेंद्र सिंह व मुख्यमंत्री योगी जी के साथ फोटो दिखा व अपनी नजदीकी बताकर प्रशासन पर अपनी धाक जमाने की कोशिश किया करता था और खुद को हिन्दू युवा वाहिनी का जिला मंत्री बताकर दबंगई करता था | गाज़ियाबाद के एक व्यापारी की कई करोड़ की कानपुर स्थित जमीन की फर्जी पावर ऑफ़ अटर्नी बनबाकर जमीन बेचने के मुकदमे में दोषी पाए जाने पर धारा 420,467,471 , व 120 बी के अंतर्गत उसको पुलिस प्रशासन द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया | महोदय जबकि हिंदू युवा वाहिनी एक सांस्कृतिक व सामाजिक संगठन है जो भारतीय सोसाइटी रजिस्ट्रेशन एक्ट XXI of 1860 के अंतर्गत रजिस्टर्ड है जिसकी रजिस्ट्रेशन संख्या 5-1874 / ne / 2018 है वह इसका पंजीकृत राष्ट्रीय कार्यालय D – 246 / 6 भजनपुरा दिल्ली 110053 में स्थित है यह संगठन हिंदू समाज की सेवा के लिए हर पल तत्पर रहता है यह विभिन्न मतएपंथ व जातियों में बटे छिन्न भिन्न हिंदू समाज को एकत्रित कर संगठित करने का कार्य है संगठन की अपनी गौशाला वह गुरुकुल भी हैं जिसमें आर्थिक रूप से कमजोर हिंदू समाज के बच्चों को निशुल्क रहने खाने पीने के साथ शिक्षा की भी निशुल्क व्यवस्था है ।
जिला मंत्री सुमित बंसल, जिला मंत्री धीरज पांडे ,जिला उपाध्यक्ष शिवकुमार त्यागी, जिला महामंत्री कुबेर त्यागी, जिला प्रभारी सूर्या पंडित और कई कार्यकर्ता ज्ञापन दिए जाने के दौरान जिलाधिकारी कार्यालय एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के कार्यालय में मौजूद रहे !