जन सागर टुडे
गाजियाबाद -वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गाजियाबाद कलानिधि नैथानी द्वारा विभिन्न प्रकार के साइबर अपराधों पर रोकथाम एवं समयबद्व प्रभावी कार्यवाही हेतु जनपद में प्रदेश के पहले साइबर सेवा केंद्र की स्थापना हेतु निर्देश जारी किए गए थे जिसके क्रम में जनपद के थाना कोतवाली परिसर में नव स्थापित साइबर सेवा केंद्र का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी द्वारा फीता काटकर उदघाटन किया गया । कलानिधि नैथानी ने बताया कि अपनी तरह का यह प्रदेश का पहला साइबर सेवा केंद्र है । थाना कोतवाली पर यह सुविधा समस्त जनपद वासियों के लिए उपलब्ध है, साइबर सेवा केंद्र पर अतिरिक्त जनशक्ति की तैनाती भी की
गई है । इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक नगर प्रथम, क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम भी मौजूद रहे ।