जनसागर टुडे /नरेश सिंघानिया
गाज़ियाबाद :- राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि एवं भाजपा अनुसूचित मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य अशोक संत ने नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तवर पर अभद्रता का आरोप लगाया है। प्रेस को जारी विज्ञप्ति में सांसद प्रतिनिधि ने कहा कि वह सोमवार को अपने कुछ साथियों के साथ नगर आयुक्त से मिलने उनके कार्यालय पहुंचे जहां पहले से कुछ लोग मौजूद थे। उन्होंने उनसे बात की। उंन्होने वेंडिंग जोन और सर्वे समिति बनाए जाने पर आपत्ति जताई। आरोप है कि उनकी बात सुनकर नगर आयुक्त आग बबूला हो गए और उन्होंने अपने गनर को बुलाकर जबरन कुर्सी से उठाया और धक्का-मुक्की करते हुए बाहर निकाल दिया। उनका कहना है कि उन्होंने परिचय भी दिया इसके बावजूद नगर आयुक्त ने उनसे दुर्व्यवहार किया जिससे वह बेहद स्तब्ध हैं। उन्होंने नगर आयुक्त की शिकायत पार्टी स्तर पर की है साथ ही यह भी कहा कि 3 दिन में नगर आयुक्त के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं हुई तो वह निगम कार्यालय के बाहर कोई भी ऐसा कदम उठाने को मजबूर होंगे जिसकी समस्त जिम्मेदारी अधिकारियों जिला प्रशासन की होगी।