जनसागर टुडे
साहिबाबाद- महानगर मंत्री गाजियाबाद भाजयुमो पंडित दीपक पराशर नेे कहा किसानों के नाम पर राजनीति करने वालों का कभी भी भला नहीं हो सकता । हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने हमेशा किसानों के हित में कार्य किये हैं। कृषि सुधार कानूनों पर भी हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्पष्ट कहा है कि हम वार्ता के लिए तैयार हैं, इनमें अगर किसी सुधार की जरूरत है, तो वो हम करेंगे लेकिन फिर भी किसान के नाम पर राजनीति करने वाले लोग अपनी बात पर अड़े हुए हैं !
दीपक पाराशर ने कहा कि देश में कॉन्ट्रेक्ट फार्मिंग लंबे समय से किसी न किसी रूप में की जा रही है।
कॉन्ट्रेक्ट फार्मिंग सिर्फ व्यापार बनकर न रहे, बल्कि उस जमीन के प्रति जिम्मेदारी को भी हम निभाएं।
हमें किसानों को ऐसे बीज उपलब्ध कराने हैं, जो जमीन के लिए हेल्दी हों और पोषण की मात्रा भी अधिक हो। हमारे प्रधानमंत्री के अनुसार हमें अब किसानों को ऐसे विकल्प देने हैं जिसमें वो गेहूं-चावल उगाने तक ही सीमित न रहे। ऑर्गेनिक फूड से लेकर सलाद से जुड़ी सब्जियों तक, ऐसी अनेक फसलें हैं, जो हमारे किसान आजमा सकते हैं। इन्हीं बातों को लेकर भाजपा सरकार ने किसानों की तरक्की के बारे में सोचा है और कानून लागू किया है ! सरकार तो सिर्फ इतना चाहती है कि हमारे देश का किसान और उसका परिवार खुशहाल हो लेकिन कुछ राजनीति करने वाले शायद किसानों की खुशहाली देख नहीं पा रहे हैं