जनसागर टुडे
गाजियाबाद – नगर निगम द्वारा महापौर आशा शर्मा एवं नगर आयुक्त महेन्द्र सिंह तंवर के नेतृत्व में लेमन ट्री होटल ई डी एम मॉल कौशांबी में वेस्ट प्लास्टिक से शहर को मुक्त करने के लिए कैम्पिंग फ़ॉर वेस्ट प्लास्टिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि डी एस मिश्रा आई ए एस सेक्रेटरी ऑफ मिनिस्ट्री आफ हाउसिंग एंड अर्बन अफेयर्स गवर्नमेंट ऑफ इंडिया एवं विशिष्ट अतिथि विनोद कुमार जिन्दल अपर सचिव एवं नवीन अग्रवाल अपर मिशन निदेशक ,आवास और शहरी मामलो के मंत्रालय भारत सरकार के रूप में उपस्थित रहे एवं दीप प्रज्वलित, पुष्प गुच्छ देकर स्वागत कर कार्यक्रम की शुरुआत की।कार्यक्रम के दौरान अथितियों को वेस्ट प्लास्टिक से निर्मित बेन्च, स्कूल डेस्क बेन्च, ट्री गार्ड, पार्को के फुटपाथ की टायल्स, लेम्प लाइट,पार्क के अन्दर की बॉक्स बाउंडरी,टेबल एवं पार्को के सौंदर्यीकरण एवं वेस्ट प्लास्टिक से यू पी गेट पर प्रवेश द्वार व गार्बेज फैक्टरी की प्रस्तुति दिखाई एवं साथ ही plastic tourism की शुरूआत की गई और plastic posibilities का संचालन किया गया। कार्यक्रम में महापौर आशा शर्मा एवं नगर आयुक्त महेन्द्र सिंह तवर जी ने बताया कि शहर को प्लास्टिक वेस्ट, कूड़े के निस्तारण ,जल संरक्षण हेतु, बहुत कार्य किया जा रहा है शहर में कूड़े के निस्तारण के लिए कूड़ा सेग्रिगेट, होम कंपोस्टिंग, एवं गार्बेज फैक्टरी का चयन किया जा रहा है जिससे कूड़े को खत्म किया जाएगा और कूड़े को अलग अलग कर के कूड़े से निकलने वाली सामग्री को रिसाइकल कर प्रयोग में लाया जाएगा जिसकी पूर्ण तैयारी कर ली गयी है अब नगर निगम खुद वेस्ट प्लास्टिक से प्रोडक्ट(शहर एवं पार्को के सौंदर्यीकरण के लिए)बनाएगा वेस्ट प्लास्टिक को रेयूज के लिए EPR की मदद ली जाएगी, और कूड़े से आय के साधन बढ़ाए जाएंगे, जल संकट के बचाव के लिए नगर निगम 25 तालाबो के सौंदर्यीकरण का कार्य कर रहा है और आने वाले समय मे बचे हुए21 तालाबो पर भी कार्य जल्द शुरू किया जाएगा और पानी को भी रिसाइकल किया जाएगा।शहर में डस्ट फ्री करने के लिए लगातार कार्य किया जा रहा है अब तक 1 लाख से ज्यादा डस्ट बैग डस्ट कलेक्ट कर शहर से बाहर किया गया है, 200 पार्को का जीवित किया जा रहा है और पार्को में वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम भी लगाया जा रहा है गाजियाबाद शहर में एंट्री पॉइंट को डेवलपमेन्ट एवं डीलक्स शौचालय बनाए जा रहे है यह सब उपलब्धियों को नगर निगम अपना रहा है। मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों ने बताया कि अब गाजियाबाद बहुत साफ हो रहा है कूड़ा कही दिखाई नही देता है ,गाजियाबाद के शौचालय भी इंदौर, नोएडा के बराबर अच्छे बन गए हैं, गार्बेज हाउस बंद हो गए है, नालो की सफाई अच्छी दिख रही है,गोबर कलेक्शन की शुरुआत बहुत अच्छी पहल है, लेकिन शहर का कूड़ा सही रूप के कलेक्ट एवं सेग्रिगेट नही किया जाएगा जब तक कूड़े का निस्तारण नही हो सकता है इस लिए प्रॉपर पूरा कूड़ा कलेक्ट करें एवं सेग्रिगेट करे, गाजियाबाद नगर निगम की पहल है कि वेस्ट प्लास्टिक से प्रयोग की वस्तुएं बनाई जा रही है जो बहुत सुंदर भी दिख रही है ये एक अच्छी पहल है इसको नगर निगम अपने पार्को में प्रयोग करे और 1500 मीट्रिक टन कूड़े से 90 किलो वेस्ट प्लास्टिक से ज्यादा से ज्यादा सामग्री बनाकर पोर्टल पर क्रय करे ताकि गाजियाबाद नगर निगम का आय का स्त्रोत भी बढ़ सके ओर सबसे महत्वपूर्ण है कि जब तक जनता को जागरूक नही करोगे टैब तक कामयाबी नही मिलेगा इसलिए जनता को साथ लेकर चलना होगा और पलह स्कूल के बच्चों से करे और बच्चे अपने घरों का वेस्ट प्लास्टिक आपको लेकर देंगे।प्लास्टिक को शहर से मुक्त करने वेस्ट प्लास्टिक से शहर युक्त बनाने के कार्य पर नगर निगम परिवार की प्रशंसा की गई। उपस्थित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री डी के मिश्रा एवं विशिष्ट अतिथि श्री विनोद कुमार जिंदल एवं नवीन अग्रवाल द्वारा गाजियाबाद नगर निगम की महापौर आशा शर्मा व नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर सहित विभागों के अधिकारियों एवं सम्मानित पार्षदगणों को शहर के लिए बेहतर कार्य करने पर बधाई व शुभकामनाएं दी साथ ही योजनाओं को बेहतर बनाते हुए सफल कर उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद को अव्वल लाने के लिए भी प्रेरित किया।