जनसागर टुडे
गाजियाबाद -, संत गुरु रविदास जी की 644 वी जन्म जयन्ती पर हर वर्ष की भांति गुरु रविदास जन्मोत्सव समिति की ओर से भव्य शोभा यात्रा नवयुग मार्केट जाटववाडा से चलकर मालीवाडा आम्बेडकर रोड , डासना गेट , रमतेराम रोड , बजरिया , घंटाघर , रेलवे रोड , चौपला , सिंहानी गेट होते हुए अम्बेडकर पार्क नवयुग मार्केट में समापन किया गया ! इस अवसर पर शोभा यात्रा में समाज के गणमान्य लोगों की उपस्तिथि ने कार्यक्रम को भव्य बना दिया जन्मोत्सव समिति के संरक्षक व भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यसमिति के सदस्य अशोक संत ने कहा संत शिरोमणि रविदास जी ने हमें अपने कार्यो से यह बताया की अछूत के घर में पैदा होकर भी समाज में महान बनकर समरसता का रास्ता समाज को दिखाया जा सकता है़ संत गुरु रविदास जी ने यह संदेश दिया अगर मन चंगा हो तो कटोथि में गंगा आ सकती है़ इसलिए धरती पर कोई छोटा या बड़ा नहीं सभी मानव एक समान है़ हमें उनके बताऐ रास्ते पर चलना होगा तभी समाज में समरसता बनेगी आज उनको याद करते हुए सभी ने उन्हें श्रधांजलि अर्पित की इस अवसर पर एड जितेंद्र सिंह , रतन सिंह , शेर सिंह , गजेंद्र सिंह , बृजराज त्यागी , समिति के अध्यक्ष शिलान्कुर केन आदि लोगों ने शोभा यात्रा में शिरकत की समिति के संरक्षक अशोक संत ने जिला प्रशासन का भी आभार व्यक्त किया जिन्होंने शोभा यात्रा को शांतिपूर्ण संपन्न कराया !