Sunday, November 24, 2024
No menu items!
spot_img
spot_img
होमNCRडग्गामार बसों से भारी राजस्व की चपत व हो रही है तस्करी 

डग्गामार बसों से भारी राजस्व की चपत व हो रही है तस्करी 

जनसागर टुडे
मुरादनगर -दिल्ली मेरठ रोड पर डग्गामार बस
मे तस्करी बदमाशी अभद्रता कोरोना दिशा निर्देशों की अवहेलना अधिक किराया वसूलना, लोगों को गलत जानकारी देकर बस में बैठाना और बीच रास्ते छोड़कर चले जाना ,सरकार को भारी राजस्व की चपत, उत्तर प्रदेश परिवहन निगम जैसे चिन्ह लगाकर सड़क पर डग्गामार वाहन जिन्हें चलाने की कोई अनुमति नहीं होती धड़ल्ले से खुलेआम दौड़ रहे हैं ! लेकिन संबंधित विभागों के अधिकारी कर्मचारी सब कुछ जान कर भी अंजान बने हुए हैं ! मेरठ से मोहन नगर ,गाजियाबाद ,नोएडा, साहिबाबाद, दिल्ली बॉर्डर  तक अवैध बसें चल रही हैं जिसके कारण सरकार को भारी राजस्व का नुकसान हो रहा है ! वहीं यात्रियों की जान माल से भी खिलवाड़ किया जा रहा है ! सूत्रों के अनुसार दिल्ली की ओर से मेरठ की तरफ जाने वाली बसों में अवैध शराब के साथ ही ऐसे सामान जिनके रेटों में दिल्ली और इस क्षेत्र में काफी अंतर है ! यात्रियों की आड में  गाड़ियों में भरकर ले जा रहे हैं सरकार ने बिना निर्देशित नियम पूरे किए अवैध रूप से चलने वाले वाहन प्रतिबंधित किए हुए हैं !लेकिन यहां सब को ठेंगा दिख लाया जा रहा है ! बसों में यात्रियों से अधिक किराया वसूली की जाती है विरोध करने पर गाड़ी पर तैनात बाउंसर टाइप के लोग मारपीट करने से भी नहीं चूकते ! कोरोना को लेकर सरकार ने यात्रा के लिए दिशा निर्देश जारी किए हुए हैं जिसमें मास्क उचित दूरी का पालन सबसे महत्वपूर्ण है ! बसों में यात्रियों को ठूंस ठूंस कर भरा जाता है , मास्क अधिकांश लोगों के पास नहीं होता !दूरी को बस वाले मिटा देते हैं बस मोदीनगर से मुरादनगर तक आनी होती है उसमें मोहन नगर साहिबाबाद नोएडा की सवारियां भर ली जाती है ! सभी से किराया भी वसूल कर लिया जाता है और बस को लाकर यहां खड़ा कर दिया जाता है कि यह अब आगे नहीं जाएगी ! बस वालों का आपसी सामंजस्य इतना है कि किसी का किराया वापस देने के बजाय पीछे से आने वाले  डग्गामार बसों में ही यात्रियों को आगे के लिए बैठाया जाता है !  उसके लिए कभी-कभी लोगों को घंटों इंतजार भी करना पड़ जाता है ! बसों की हालत जर्जर है जिसके कारण हादसा होने का भी अंदेशा बना रहता है लेकिन बस ऐसे ही सब नियम कायदे कानूनों  की धज्जियां उड़ाते हुए रात दिन सड़क पर फर्राटे भर रही हैं !
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img