जनसागर टुडे
वाराणसी -भोजपुरी सिनेमा के सुपर स्टार अरविन्द अकेला कल्लू “आई एम ऑर्केस्ट्रा का एनाउंसर” और “क्या खूब लगती हो” की सुपर सफलता के बाद एक और धमाकेदार गाना लेकर आए हैं। सारेगामा हम भोजपुरी के ऑफिसियल यूटयूब चैनल से आज ही अरविन्द अकेला कल्लू और सिंगर खुशबू तिवारी के टी का लेटेस्ट भोजपुरी विडियो सांग “जिए ना देबू का ए पतरको” रिलीज़ हुआ है जिसे शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है। इसे देखने। वालों और शेयर करने वालों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है। अरविन्द अकेला कल्लू और खुशबू तिवारी के टी के इस खूबसूरत गीत को लिखा है आर आर पंकज ने जबकि इसे संगीत से सजाया है आर्या शर्मा ने। इस गाने का ओरिजनल क्रेडिट सिंगर आशा भोंसले और कुमार शानू को दिया गया है जबकि संगीतकार नदीम श्रवण और गीतकार समीर को क्रेडिट दिया गया है।गौरतलब है कि अरविन्द अकेला कल्लू ने इस गीत को अपनी विशेष शैली में गाया है और खुशबू तिवारी के साथ उनकी केमिस्ट्री जम रही है। कल्लू का डांस शानदार है इसलिए उनके फैन्स इस गाने को यूटयूब पर खूब देख रहे हैं और पसंद कर रहे हैं।