जन सागर टुडे
साहिबाबाद – लोक शिक्षण अभियान ट्रस्ट द्वारा ज्योति बालिका विद्यालय खोड़ा जनपद गाजियाबाद के प्रांगण में नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जन्म दिन धूम-धाम से मनाया गया| कार्यक्रम की अध्यक्षता दाताराम यादव ने किया, मुख्य अतिथि वीरेन्द्र यादव एडवोकेट जिला महासचिव समाजवादी पार्टी रहे, संचालन मुकेश शर्मा शिक्षाविद ने किया| आयोजन आकाश यादव ने किया| महिला उत्थान संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्ष बिन्दू राय ने गीत नेताजी सुभाष चंद्र बोस के सम्मान में प्रस्तुत किया| कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि लोकेश यादव, राहुल यादव नगर अध्यक्ष समाजवादी पार्टी, लाल सिंह यादव विधानसभा साहिबाबाद महासचिव, वरिष्ट नेता रामबाबू, राजेश भाई ने भी संबोधित किया, सैकड़ों भाई-बहनों ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस के चित्र पर माल्यार्पण कर स्मरण करते हुए उनके विचार पर चलने का संकल्प लिया| लोकेश यादव, वेदन यादव, दाताराम, नन्दन कुमार का शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया गया|
जन्म दिवस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि वीरेन्द्र यादव एडवोकेट जिला महासचिव समाजवादी पार्टी ने कहा कि विलक्षण प्रतिभा के धनी, निर्भीकता की प्रतिमूर्ति नेताजी सुभाष चंद्र बोस प्रथम श्रेणी में आईसीएस की परीक्षा उत्तीर्ण कर ब्रिटिश सरकार की सेवा में लगे लेकिन उन्होंने कुछ समय बाद ही ब्रिटिश सरकार की सेवा से यह कहते हुए त्यागपत्र दे दिया कि मैं अंग्रेजों की सेवा कर ऐसो आराम की जिंदगी जीऊँ तथा भारतीयों पर जुल्म करूँ, उन्हें पीड़ा पहुंचाऊं यह मैं कभी नहीं करूंगा, भारत को स्वतंत्र कराने में अपना जीवन अर्पण कर दिया, आजाद हिंद फौज का गठन किया| कांग्रेस के अध्यक्ष भी बने लेकिन वह अधिक दिन असहयोग के कारण उस पद पर नहीं रहे, अपनी पार्टी फॉरवर्ड ब्लॉक का गठन किया| स्वतंत्रता संग्राम को और अधिक तीव्र करने के लिए जन जागरण किया “जय हिंद, व तुम मुझे खून दोगे हम तुम्हें आजादी देंगें” का नारा दिया जो पूरे भारत का नारा बन गया| भारत स्वतंत्र हुआ, लेकिन हम सुभाष बाबू के सपनों का भारत 73 वर्ष आजादी को हो गये नहीं बना पाये|
श्री यादव ने कहा कि छात्र परेशान है, नवजवान बेरोजगार है, बेरोजगारी 45 वर्ष में जितने नीचे थी उससे भी नीचे चली गई, सरकारी आंकड़े हैं कि 100 करोड़ पर 2 जून की रोटी नहीं है, असमानता बढ़ती जा रही है, देश आर्थिक संकट का सामना कर रहा है, किसान, मजदूर, व्यापारी, कर्मचारी सभी तवाह है, महिलाओं का सम्मान सुरक्षित नहीं है, जनता को झूठ बोलकर बहकाया जा रहा है, विश्व प्रसन्नता रिपोर्ट में भारत का स्थान पड़ोसी देशों से नीचे 180 देशों में 157वें स्थान पर है, यहां धर्म और जाति के नाम पर जनता में भेद पैदा कर बांटा जा रहा है, यह देश के लिए शुभ संकेत नहीं है, हमें सुभाष चंद्र बोस के सपनों का भारत बनाने के लिए रोजगार के अवसर पैदा करने के साथ शिक्षा और चिकित्सा पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है, अवसर की असमानता तथा संसाधनों की बेतहाशा लूट से समाज में विषमता का वातावरण बन रहा है, सांप्रदायिक और नफरत फैलाने वाली ताकतें देश, समाज को कमजोर कर रही हैं, हम नेताजी सुभाष चंद्र बोस के बताए मार्ग पर चलकर ही इन्हें बेनकाब कर सकते हैं तभी भारत समावेशी और सुदृढ़ भारत बनेगा|
कार्यक्रम में शामिल सभी साथियों ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी, नेताजी को स्मरण किया, प्रमुख रहे रामदुलार यादव, लोकेश यादव, रामबाबू, मुकेश शर्मा, राजेश, वेदन यादव, आकाश यादव, विनोद यादव, संजू शर्मा, बिन्दू राय, रेनूपुरी, राहुल यादव, रविपाल, महेश यादव आदि शामिल रहे| कार्यक्रम के अंत में जरूरतमंद भाइयों में कंबल वितरित किया गया|