जनसागर टुडे
साहिबाबाद- विधायक साहिबाबाद सुनील शर्मा ने अपने तुलसी निकेतन कैंप कार्यालय पर भोपुरा मंडल क्षेत्र के निवासियों की समस्याएं सुनी। कार्यालय पर गगन विहार तुलसी निकेतन नाले की समस्या, राजीव नगर में प्लास्टिक कबाड़ियों को हटाने, भोपुरा एवं डिफेंस कॉलोनी में नशा मुक्ति केंद्र तथा जीन्स रंगाई की अवैध फैक्ट्रियां आवासीय क्षेत्र से बंद कराने, भोपुरा चौक पर बड़ी हाई मास्क लाइट ठीक कराना आदि शिकायत लोगों ने लिखित में दी।
तुलसी निकेतन आरडब्लूए के पदाधिकारियों ने विधायक जी को तुलसी निकेतन की समस्याएं तथा जीडीए द्वारा ओटीएस स्कीम में गलत बकाया धन राशि निकालने पर ज्ञापन सौंपा। विधायक सुनील शर्मा जी ने तुलसी निकेतन की समस्या को जीडीए उपाध्यक्ष एवं पत्र द्वारा मुख्यमंत्री को अवगत कराएंगे तथा जल्द विकास कार्य करने का आश्वासन दिया।बाकि ओर लोगों की समस्याओं को भी जल्द समाधान कराने को मौके पर ही अधिकारियों से बात कर निर्देश दिए। इस मौके पर भोपुरा मंडल भाजपा के अध्यक्ष कुलदीप कसाना, तुलसी निकेतन आरडब्लूए के महासचिव बलवंत रावत, राकेश गोयल, अशोक सचदेवा, पंडित विपिन पांडे, किशन रावत, रामसेवक अग्रवाल, पवन बब्बर, अमित कल्याणी, डॉक्टर कमल, डॉ शर्मा, रामकिशन, सुनील कुमार, नरेश कटारिया, संजीव, जोगिंदर तोमर, जय वीर, सुभाष, लोकेश त्यागी, आदि काफी संख्या में लोग कैंप कार्यालय पर विधायक जी से अपनी समस्याओं को लेकर मिले।