जनसागर टुडे
वाराणसी – हर अभिनेता के लिए फिल्मों से अलग हटकर भी एक लाइफ होती है जिसमें उनका किरदार अच्छा है या बुरा उनके सगे संबंधी व मित्र भली भांति जानते हैं ! ऐसे ही लोगों में भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े हुए एक ऐसे अभिनेता भी है जिन के रियल लाइफ के बारे में भी लोग चर्चा करते हैं ! उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर जिला में संत कबीरदास जी की पावन धरती खलीलाबाद के रहने वाले बंटी बाबा का बचपन से ही फिल्म इंडस्ट्री में काम करने का शौक था ! अपने व्यवसाय को जमाने के बाद अब एक हार्ड कोर विलेन के रुप में फिल्म ‘धनवान” से इंडस्ट्री में एंट्री करने जा रहे हैं ! गौरतलब है कि वी एंड यू फिल्म्स बैनर के तले बन रही भोजपुरी फिल्म धनवान की शूटिंग खलीलाबाद में ही की गई ।
इस फिल्म में मुख्य खलनायक के रूप में काम करने वाले बंटी बाबा अपनी रियल लाइफ में किसी नायक से कम नहीं है ! बंटी बाबा की सोच है कि बेटियों को बेटे के बराबर शिक्षा देनी चाहिए जिससे कि वह भी अपने पैरों पर खड़ी हो सके ! अभिनेता बंटी बाबा का कहना है कि जब एक लड़का पढ़ता है तो वह अपने परिवार को शिक्षित करता है ! लेकिन जब एक लड़की पढ़ती है तो वह कई पीढ़ियों को शिक्षित करते हुए आगे बढ़ाने का काम करती है ! बेटियों को दी गई शिक्षा का असर है कि आज बेटियां बेटों से कंधे से कंधा मिलाकर चल रही है चाहे वह किसी भी मायने में हो ! जमीन से लेकर आसमान तक आज बेटियां अपने हौसलों की वजह से देश को खुद पर गर्व महसूस करवा रही हैं ! देश की जनता से बंटी बाबा ने अपील करते हुए कहा कि बेटियों को भी बेटों के बराबर समझे और शिक्षित करने का प्रयास करें तभी जाकर बेटों और बेटियों के बीच का भेदभाव खत्म होगा और दहेज प्रथा जैसी कुरीतियों का अंत होगा जब पड़ेगी बेटियां तभी तो बढ़ेगी और अपने साथ-साथ देश को बढ़ाने का काम करेंगी ! बंटी बाबा ने फ़िल्म निर्माण कर्ताओं से भी निवेदन किया है कि बेटियों की शिक्षा को लेकर कहीं ना कहीं जागरूकता वाले संदेश जरूर देने का काम करें !