Sunday, November 24, 2024
No menu items!
spot_img
spot_img
होमNCRप्रांतीय उपाध्यक्ष निर्वाचित होने पर डॉ अनुज त्यागी का हुआ अभिनन्दन

प्रांतीय उपाध्यक्ष निर्वाचित होने पर डॉ अनुज त्यागी का हुआ अभिनन्दन

जनसागर  टुडे
मुरादनगर -प्राथमिक विद्यालय ख़ुर्रमपुर द्वितीय में जूते व स्वेटर वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि शिक्षक संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष डॉ अनुज त्यागी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।विद्यालय की प्रधानाध्यापिका अर्चना ने बताया कि शासन द्वारा बच्चों के लिए निःशुल्क पुस्तकें, गणवेश,स्वेटर व जूते प्रतिवर्ष उपलब्ध कराए जाते हैं परन्तु वह अपने स्तर से ही पिछले कई वर्षों से टाई, बैल्ट, आई कार्ड आदि बच्चों को वितरित करती हैं।कार्यक्रम में दीप प्रज्वलित कर अतिथियों का बैज लगाकर व स्टॉल पहनाकर स्वागत किया गया।इसके पश्चात अभिभावकों को बुलाकर बच्चों के निशुल्क जूते व स्वेटर का वितरण किया गया।कार्यक्रम में डॉ अनुज त्यागी को प्रांतीय उपाध्यक्ष निर्वाचित होने पर शॉल ओढ़ाकर व फूल मालाओं से स्वागत कर प्रतीक चिन्ह भेंट किया।उन्होंने कहा कि अनुज त्यागी का प्रांतीय उपाध्यक्ष बनना सभी शिक्षकों के लिए गौरव की बात है।इस अवसर पर शिक्षक संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष डॉ अनुज त्यागी ने बताया कि विद्यालयों में शिक्षक आज निजी संसाधनों से बहुत से विकास कार्य कर रहे हैं।कोविड19 महामारी के कारण विद्यालयों में बच्चे नहीं आ रहे हैं परंतु शिक्षकों द्वारा शासन की ओर से दी जाने वाली समस्त योजनाओं का लाभ परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले प्रत्येक बच्चे तक पहुँचाया जा रहा है।जुलाई माह में बच्चों को पुस्तकें वितरित कर दी गयी थी।निशुल्क गणवेश, स्वेटर, जूते आदि समस्त लाभ बच्चों को समय से उपलब्ध कराए गये हैं।इसके अतिरिक्त लॉक डाउन अवधि में यथासंभव शिक्षकों द्वारा बच्चों की शिक्षा हेतु भी कई विकल्प खोजने की कोशिश की गई है।जिन बच्चों के पास उपयुक्त संसाधन हैं उनके लिए ऑनलाइन शिक्षण की व्यवस्था की गई एवं जिन बच्चों के पास संसाधन नहीं हैं उनके लिए शिक्षकों द्वारा अभ्यास पत्रक तैयार कर घर घर सम्पर्क कर उन्हें शिक्षा से जोड़ा गया है।इसके अलावा शासन द्वारा चलाये जा रहे ई पाठशाला कार्यक्रम से भी अभिभावकों को शिक्षकों द्वारा न केवल अवगत कराया जा रहा है बल्कि उन्हें दूरदर्शन व रेडियो पर इन कार्यक्रमों का लाभ उठाने के लिए प्रेरित भी किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि उनके प्रांतीय उपाध्यक्ष बनने पर उन्हें जनपद के शिक्षकों का भरपूर प्यार व स्नेह मिल रहा है वे हृदय से इसके आभारी हैं तथा प्रत्येक शिक्षक की समस्याओं के निराकरण हेतु वे सदैव प्रयासरत रहेंगे और अपने पद के साथ पूरा न्याय करने का शत प्रतिशत प्रयास करेंगे।कार्यक्रम का मंच संचालन निशि शर्मा ने किया।इस अवसर पर डॉ अनुज त्यागी,ग्राम प्रधान मनोज त्यागी, प्रधानाध्यापिका अर्चना, वरिष्ठ उपाध्यक्ष आदेश मित्तल, लोनी अध्यक्ष मनोज डागर, रजापुर अध्यक्ष मनोज त्यागी ,मुरादनगर अध्यक्ष अमित यादव, मंत्री अजय,कोषाध्यक्ष साजिद मलिक, वरिष्ठ उपाध्यक्ष निशि शर्मा,संयुक्त मंत्री प्रमोद सिरोही,भोजपुर मंत्री लक्ष्मण राठी, शैक्षिक महासंघ के ,जिलामंत्री कनक सिंह,मनीला गुप्ता,रुचिका जैन,ज्योत्स्ना शिशोदिया, प्रदीप यादव,श्रीओम त्यागी,विनोद कुमार, संजय, नवीन कुमार,सुमन,ममता खन्ना,सरोज मोहन, नीतू त्यागी,मोनिका त्यागी,ममता त्यागी, कुसुम त्यागी,रंजना रामकिशोर गौतमआदि उपस्थित रहे।

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img